Advertisement

लंदन: बुक लॉन्चिंग में माल्या को देख इवेंट छोड़कर चले गए हाई कमिश्नर

बुक के लॉन्चिंग प्रोग्राम में दर्शकों के बीच बैठे माल्या की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस पर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'जैसे ही सरना ने प्रोग्राम में माल्या को देखा, वे प्रोग्राम छोड़कर चले गए.'

लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में 16 जून को था प्रोग्राम लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में 16 जून को था प्रोग्राम
अंजलि कर्मकार
  • लंदन,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST

मनी लॉन्डरिंग केस में भगोड़ा घोषित किए जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन में एक बुक के लॉन्चिंग इवेंट में देखा गया. प्रोग्राम में लंदन में भारत के हाई कमिश्नर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि माल्या को देखते ही हाई कमिश्नर नवतेज सरना प्रोग्राम बीच में छोड़कर चले गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई माल्या की फोटो
बुक के लॉन्चिंग प्रोग्राम में दर्शकों के बीच बैठे माल्या की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस पर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'जैसे ही सरना ने प्रोग्राम में माल्या को देखा, वे प्रोग्राम छोड़कर चले गए.'

Advertisement

कहां रखा गया था प्रोग्राम
दरअसल, 16 जून को लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में Mantras for Success: India's Greatest CEOs Tell You How to Win बुक की लॉन्चिंग थी. इसके राइटर सुहेल सेठ का दावा है कि ये एक ओपन प्रोग्राम था, जहां खुले निमंत्रण की वजह से कोई भी पहुंच सकता था. माल्या को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था और वह शायद अपनी मर्जी से पहुंचे थे. बाद में हाई कमीशन में एक रिसेप्शन में उन्हें न तो निमंत्रित किया गया और न ही वह वहां मौजूद थे.

9 हजार करोड़ के कर्जदार हैं माल्या
बता दें कि विजय माल्या 9000 करोड़ रुपए के कर्जदार हैं. वह 2 मार्च से लंदन में हैं. उनके खिलाफ कई वारंट जारी हो चुके हैं. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया है. इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की अर्जी पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement