Advertisement

ब्रिटेन की दो टूक- 24 साल से ब्रिटिश नागरिक हैं माल्या, नहीं किया जा सकता डिपोर्ट

हाई कमीशन को दिए गए एक नोट के जरिए ब्रिटेन ने जांच एजेंसियों को बताया गया कि वो विजय माल्या का प्रत्यर्पण कराने में असमर्थ है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

देश के 17 बैंकों से कर्ज लेकर विदेश जा चुके विजय माल्या को जल्द वापस लाने की भारत सरकार की कोशिश नाकाम होती दिख रही है. सोमवार को ब्रिटेन ने माल्या का प्रत्यर्पण कराने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है.

हाई कमीशन को दिए गए एक नोट के जरिए ब्रिटेन ने जांच एजेंसियों को बताया गया कि वो विजय माल्या का प्रत्यर्पण कराने में असमर्थ है. माल्या एनआरआई हैं और उनके पास 1992 से ब्रिटेन का रेजीडेंसी परमिट है.

Advertisement

24 अप्रैल को रद्द हुआ था पासपोर्ट
भारत सरकार को बताया गया कि हालांकि माल्या का पासपोर्ट रद्द हो गया है, लेकिन उनके पास यूके में रहने के लिए वैध वीजा है. जबकि माल्या का राजनयिक पासपोर्ट 24 अप्रैल को ही रद्द किया जा चुका है.

संधि के तहत हो सकता है प्रत्यर्पण
केंद्र सरकार के सूत्रों का कहना है कि ब्रिटेन सरकार भारत के साथ 1993 की संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण पर विचार करने के लिए राजी हो गई है.

ब्रिटेन के वोटर भी हैं माल्या
बता दें कि माल्या के पास साल 1992 से ब्रिटेन का रेजीडेंसी परमिट है. ब्रिटेन सरकार ने बताया कि पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी माल्या वैध वीजा पर ब्रिटेन में रह रहे हैं. यह नहीं माल्या का नाम ब्रिटेन की वोटर लिस्ट में भी शामिल है. उनका आवास लंदन के काफी करीब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement