Advertisement

माल्या बोले, खराब इंजन वाले विमानों की वजह से बंद हुई किंगफिशर एयरलाइंस

विमानन नियामक ‘नागर विमानन महानिदेशालय’ (डीजीसीए) ने भारत में परिचालन में प्रयुक्त कुछ एयरबस 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के इंजनों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं,

माल्या का किंगफिशर मसले पर ट्वीट माल्या का किंगफिशर मसले पर ट्वीट
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

ब्रिटेन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के विमानों के खराब इंजन उसके बंद होने की एक प्रमुख वजह थी. माल्या ने कहा कि प्रैट एंड विह्टनी (पीएंडडब्ल्यू) की एक समूह कंपनी पर किंगफिशर एयरलाइंस को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के लिए कानूनी कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि विमानन नियामक ‘नागर विमानन महानिदेशालय ’ (डीजीसीए) ने भारत में परिचालन में प्रयुक्त कुछ एयरबस 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के इंजनों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं, डीजीसीए ने ऐसे इंजन वाले 21 विमानों 320 एयर बसों की जांच के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. ये विमान और एयरबस इंडिगो और गो एयर कंपनी में सेवांए दे रहे हैं.

Advertisement

माल्या ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रैट एंड विह्टनी विमान इंजनों की डीजीसीए द्वारा जांच कराए जाने से अचंभित नहीं हूं. किंगफिशर एयरलाइंस भी दुर्भाग्य से खराब इंजनों की वजह से बंद हो गई. माल्या ने कहा कि हमने पीएंडडब्ल्यू समूह की आईएई पर मामला दर्ज कराया है, यह मामला किंगफिशर को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के एवज में मुआवजा पाने के लिए दायर किया गया है. इस संबंध में पीएंडडब्ल्यू प्रवक्ता की ओर से कोई नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement