Advertisement

एमसीए चुनाव में शरद पवार को चुनौती देंगे विजय पाटिल

महाराष्ट्र क्रिकेट पर अर्से से एकछत्र राज कर रहे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष शरद पवार को आगामी 17 जून को होने वाले एमसीए के चुनावों में दमदार चुनौती मिलने वाली है.

शरद पवार (फाइल फोटो) शरद पवार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

महाराष्ट्र क्रिकेट पर अर्से से एकछत्र राज कर रहे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष शरद पवार को आगामी 17 जून को होने वाले एमसीए के चुनावों में दमदार चुनौती मिलने वाली है. सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट फर्स्ट ग्रुप तथा डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई के अध्यक्ष विजय पाटिल ने एमसीए चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.

Advertisement

पिछली बार शरद पवार को निर्विरोध चुना गया था लेकिन अगर 13 जून तक अगर दोनों में से कोई एक अपनी दावेदारी वापस नहीं लेता हैं तो चुनावों में वोटिंग होगी. अब देखना ये है कि पवार और पाटिल में से कोई पीछे हटता है या फिर मैदान में उतरे दोनों महारथी वोटिंग के जरिए जोर आजमाइश करते हैं.
- इनपुट भाषा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement