Advertisement

विजय-पुजारा की जोड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड, सचिन-गांगुली पीछे छूटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी. मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने 102 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की है.

सबसे ज्यादा औसत से बनाए 2000+ रन सबसे ज्यादा औसत से बनाए 2000+ रन
विजय रावत
  • रांची ,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी. मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने 102 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की है.

इसी के साथ इन दोनों बल्लेबाजों ने बतौर जोड़ी एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा औसत से दो हज़ार से अधिक रन बनाये हैं.

Advertisement

बतौर जोड़ी टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत से बनाए 2000+ रन
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने अब तक टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 66.6 की बेहतरीन औसत से कुल 2466 रन जोड़े हैं, इसी के साथ ही इस जोड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

टेस्ट में सचिन- गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा
टेस्ट मैचों में बतौर जोड़ी सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में दूसरा नंबर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है. जिन्होंने 71 पारियों में 61.4 की औसत से 4173 रन जोड़े है.

तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 60.4 की औसत से कुल 3383 रन बनाये है. टेस्ट क्रिकेट में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी की शैली लगभग एक जैसी है. जब भी इस जोड़ी ने ये दोनों बल्लेबाज मैदान पर जब भी साथ खेले है इन्होंने बड़ी-बड़ी शतकीय साझेदारियां की है. गौरतलब है की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की है और एक बार फिर इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की.हालांकि लंच से ठीक पहले विजय अपना विकेट गवां बैठे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement