
संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट कुछ समय पहले इंशाअल्लाह फिल्म को लेकर सुर्खियों में थे. फिल्म में सलमान खान लीड रोल प्ले करने वाले थे मगर किसी बात को लेकर अनबन के चलते फिल्म नहीं बन सकी. इसके बाद ही भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का ऐलान किया जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म की कास्ट को लेकर नया खुलासा सामने आया है. खबर है कि मूवी में मानसून वेडिंग फेम एक्टर विजय राज भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.
IANS के मुताबिक एक्टर को हाल ही में संजय लीला भंसाली के ऑफिस में स्पॉट किया गया था. विजय राज से जब इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वे गंगूबाई नाम की एक फिल्म में मैं एक छोटा सा रोल प्ले करता नजर आऊंगा. बता दें कि विजय राज फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं और वे छोटे-छोटे रोल्स को ही इतनी शानदार तरीके से प्ले करते हैं कि उसका असर आने वाले समय तक रहता है. मानसून वेडिंग, धमाल, दिल्ली 6, रन, ड्रीम गर्ल, वेलकम और अनवर जैसी फिल्में इसका उदाहरण हैं.
फिल्म की बात करें तो इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. खुद आलिया भट्ट ने इस बात की जानकारी साझा की है. आलिया ने ट्विटर पर कहा कि- एक नाम जो आपने सुना होगा मगर आपने उसकी कहानी नहीं सुनी होगी. ये बेहद खास होने वाला है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में 11 सितंबर, 2020 को रिलीज की जाएगी. बता दें कि फिल्म में अजय देवगन भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.
रोचक रोल में नजर आएंगे अजय
खबरों की मानें तो फिल्म में अजय का स्पेशल अपीयरेंस होगा. माना जा रहा है कि अजय का रोल काफी रोचक है. इस बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. वैसे फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. अजय और भंसाली ने पिछली बार साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था. दोनों तकरीबन 2 दशक बाद साथ में काम करते नजर आएंगे.