Advertisement

मसाला शिकंजी, चनाजोर गरम, रूपाणी के शपथ ग्रहण में ये होगा मेन्यू

गुजरात में लगातार छठी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. विजय रूपाणी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री पद और अन्य कई मंत्री भी शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

शपथ से पहले मंदिर गए रूपाणी शपथ से पहले मंदिर गए रूपाणी
गोपी घांघर
  • गांधीनगर, गुजरात,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

गुजरात में लगातार छठी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. विजय रूपाणी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री पद और अन्य कई मंत्री भी शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

मेहमानों के लिए शानदार भोज की भी व्यवस्था की गई है. पढ़ें क्या होगा इस भोज में...

Advertisement

# मसाला शिकंजी, गुलाब शरबत

# टमटम ढोकला, खांडवी, लिलवा पात्रा

# टॉमेटो धनिया शोरबा (सूप)

सलाद

# फॉर्म फ्रेश ग्रीन सलाद

# मसालावाला सफेद और काला चना चाट

# चनाजोर गरम और पापड़ चूरी

# रसीला अनानास, सब्जी का लच्छा

# मिक्स सलाद

मेनकॉर्स

# लिलवा कचोड़ी, नवताड समोसा

# मटर पनीर, तंदूरी सब्जी मसाला, आलू मटर, उंधियू

# दाल तड़का, गुजराती कढ़ी

# जीरा धनिया पुलाव

# मसाला भकरी, रोटी, अजवाइन पराठां

# दही वडा/पापड़/अचार/चटनीय/छाछ

मीठा

# मोहनथाल, राजभोग, जलेबी

# तिल्लीवली कुल्फी

# मुखवास

आपको बता दें कि ऐसा पहली ही बार होगा कि जब किसी शपथ ग्रहण समारोह में इतने राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनके अलावा केंद्र सरकार के करीब 30 मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी अपनी ताकत दिखाएगी. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत होगा, इस दौरान वहां कई रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे. जिसके बाद पीएम मोदी सचिवालय मैदान जाएंगे. गुजरात की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के सचिवालय पर होगा, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी तो उपमुख्यमंत्री के तौर पर फिर नितिन पटेल शपथ लेंगे. रूपाणी को मुख्यमंत्री पद की शपथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली दिलाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement