Advertisement

दो T20 मैच के बाद पंड्या से तुलना! इस ऑलराउंडर ने दिया ये जवाब

इस खिलाड़ी ने हार्दिक पंड्या से अपनी तुलना को लेकर अब बड़ा बयान दे दिया है.

विजय शंकर विजय शंकर
तरुण वर्मा
  • कोलंबो,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि वह भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के साथ तुलना करके खुद को दबाव में नहीं लाना चाहते और इसके बजाय वह अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर ध्यान लगाएंगे.

विजय ने दो अहम विकेट झटककर 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार हासिल किया, जिससे भारत ने बीती रात ट्राई सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से शिकस्त दी थी.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक विजय ने कहा, ‘मेरे लिए, सबसे महत्वपूर्ण चीज हर दिन बेहतर से बेहतर होना है. मैं हार्दिक से तुलना का दबाव नहीं चाहता क्योंकि वह भी ऑलराउंडर हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ज्यादातर क्रिकेटर तुलना नहीं चाहते, लेकिन हम सभी के लिए यह अहम है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाएं और खुद को दबाव में लाने के बजाय अपना बेहतर प्रदर्शन करें.'

जीत के बावजूद टीम की इस बड़ी कमजोरी से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित

उनसे यह सवाल पूछा गया था कि वह बतौर ऑलराउंडर टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए किस तरह की योजना बना रहे हैं जबकि हार्दिक इस स्थान पर मजबूती से बने हुए हैं.

विजय को पहले इंटरनेशनल विकेट का इंतजार करना पड़ा क्योंकि सुरेश रैना ने मिड ऑफ पर कैच छोड़ दिया था और वॉशिंगटन सुंदर भी इस गेंदबाज के पहले ओवर में कैच के प्रयास से चूक गए थे.

Advertisement

यह पूछने पर कि ये कैच छोड़ने से वह प्रभावित हुए थे तो विजय ने कहा, ‘इससे मुझे ज्यादा असर नहीं पड़ा क्योंकि कैच छूटना खेल का ही हिस्सा है.'

शूटिंग वर्ल्ड कप: अंजुम को सिल्वर मेडल, भारत नंबर-1 पर बरकरार

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से उस समय अगर मुझे पहला विकेट मिलता तो मुझे अच्छा लगता, लेकिन हम जानते हैं कि सफेद बॉल से दूधिया रोशनी में फील्डिंग करना आसान नहीं है. मैंने इसे इतनी अहमियत नहीं दी थी, मैं सिर्फ अगली गेंद डालने पर ध्यान लगा रहा था.'

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था, उनसे इसी की उम्मीद थी. मैच की अंतिम गेंद तक यह शानदार रहा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement