Advertisement

NOTA का ट्रेलर लॉन्च, बाहुबली के 'कटप्पा' का रोल द‍िलचस्प

फ‍िल्म नोटा का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ये एक पॉल‍िट‍िकल थ्र‍िलर है.जिसमें बाहुबली फेम कटप्पा नजर आएंगे.

फ‍िल्म में विजय फ‍िल्म में विजय
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

इस साल 'नोटा' नाम की फिल्म रिलीज होगी, जो तमिल और तेलुगु में बनाई गई है. तेलुगु एक्टर विजय देवराकॉन्डा स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया.

नोटा एक पॉलिटिकल थ्र‍िलर फिल्म है, जिसे आनंद शंकर ने निर्देशित किया है. विजय 4 फिल्मों में नजर आ चुके हैं. काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें असली पहचान फिल्म येवादे सुब्रामण्यम से मिली. विजय को तमिलनाडु में खासी लोकप्रियता हासिल है. दर्शक उनकी तमिल डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नोटा में सत्यराज भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे. वे बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाकर मशहूर हुए थे. फिल्म में उनका रोल एक राजनेता का है.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर में दिखा है कि यह मौजूदा राजनीतिक हालात पर है. नोटा में विजय युवा राजनेता का किरदार निभा रहे हैं. वे अपनी फिल्म के प्रति इतने गंभीर थे कि उन्होंने इसके डब के लिए तमिल सीखी. उन्होंने अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि तीन पेज के डायलॉग को एक ही टेक में फिल्मा दिया.

नोटा से पहले विजय को मणिरत्नम की फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने इसे छोड़ दिया था. विजय नोटा में लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement