Advertisement

दिल्ली: वाईफाई योजना को लेकर विजेंद्र गुप्ता का 'आप' सरकार पर वार

उनका कहना है कि इससे इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार किस प्रकार अपने चुनावी वादों को क्रियान्वित करने में बुरी तरह असफल साबित हो रही है.

विजेंद्र गुप्ता (फाइल) विजेंद्र गुप्ता (फाइल)
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

दिल्ली में फ्री वाई-फाई के मुद्दे पर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि दिल्ली सरकार की फ्री वाई-फाई योजना अधर में लटकी हुई है और उसके पूरा होने के कोई आसार नहीं है.

विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि PWD विभाग द्वारा फ्री वाई-फाई योजना को क्रियान्वित करने से मना करने के कारण आम आदमी पार्टी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना पुनः अधर में लटक गई है. सरकार की इस असफलता के चलते युवाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों आदि को घोर निराशा हाथ लगी है.

Advertisement

उनका कहना है कि इससे इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार किस प्रकार अपने चुनावी वादों को क्रियान्वित करने में बुरी तरह असफल साबित हो रही है.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि PWD विभाग ने यह कहते हुए इस योजना से पल्ला झाड़ लिया कि न तो उसके पास इस कार्य को करने की विशेषज्ञता है और न ही स्टॉफ. इससे पहले यह योजना डायलॉग तथा डेवलपमेंट कमीशन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के बीच समन्वय की कमी के कारण अधर में लटकी रही थी.

गौरतलब है कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मार्च में वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए वाई-फाई सुविधाओं के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आप सरकार ने वाई-फाई योजना को क्रियान्वित करने में तीन वर्ष से भी अधिक का समय व्यर्थ गवां दिया है. सरकार इसके लिए न केन्द्र सरकार और न ही उपराज्यपाल को दोष दे सकती है. इस योजना को साकार रूप देने की पूरी जिम्मेदारी आप सरकार के पास थी. इससे आम आदमी पार्टी की अक्षमता और कुशासन का पता चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement