Advertisement

डेंगू फैलने के लिए एमसीडी के बजाय जल बोर्ड जिम्मेदार: विजेन्द्र गुप्ता

दिल्ली में एमसीडी की साफ सफाई का क्या हाल है ये किसी से छिपा नहीं है लेकिन दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि जलबोर्ड की वजह से दिल्ली में डेंगू फैल रहा है. दरअसल, दिल्ली सरकार दिल्ली के एक बड़े क्षेत्र की जनसंख्या को दिल्ली जल बोर्ड का पानी मुहैया नहीं करवा रही है. इस कारण वहां के निवासी पीने के और घरेलू उपयोग के साफ पानी को खुले बर्तनों, ड्रम्स, टैंक्स में रखने के लिए मजबूर हैं.

विजेन्द्र गुप्ता विजेन्द्र गुप्ता
विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

दिल्ली में एमसीडी की साफ सफाई का क्या हाल है ये किसी से छिपा नहीं है लेकिन दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि जल बोर्ड की वजह से दिल्ली में डेंगू फैल रहा है. दरअसल, दिल्ली सरकार दिल्ली के एक बड़े क्षेत्र की जनसंख्या को दिल्ली जल बोर्ड का पानी मुहैया नहीं करवा रही है. इस कारण वहां के निवासी पीने के और घरेलू उपयोग के साफ पानी को खुले बर्तनों, ड्रम्स, टैंक्स में रखने के लिए मजबूर हैं.

Advertisement

डेंगू है वहां जल बोर्ड की पाइपलाइन नहीं है जहां
इस तरह से रखा पानी ही डेंगू के मच्छर पैदा होने के लिए आदर्श वातावरण बनाते हैं क्योंकि डेंगू मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है. यही कारण है कि डेंगू प्रभावित इलाके वह हैं जहां दिल्ली जल बोर्ड की पाइप वाटर सप्लाई नहीं है. दिल्ली सरकार जब तक ऐसे इलाकों में दिल्ली जल बोर्ड की पानी की लाइन से पीने का पानी सप्लाई नहीं करेगी तब तक दिल्ली सरकार के डेंगू कण्ट्रोल करने के दावे केवल बहकावे हैं.

दिल्ली सरकार जनता को जागरुक नहीं कर रही
विजेन्द्र गुप्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पैकिंग के बेकार डिब्बे, प्लास्टिक के गिलास जिनमें बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है के बारे में जनता को जागरुक करने के लिए कोई कोशिश नहीं करती है. इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड का ड्रेनेज सिस्टम भी पानी की तुरंत निकासी के मामले में लगभग फेल है. इस कारण सडकों, पार्कों और खुली जगहों पर पानी जमा हो जाता है. डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं. उन्होंने यह मांग की है कि दिल्ली सरकार में डेंगू के फैलने के बाद निंयत्रण के उपायों के साथ ही डेंगू फैले ही नही इसके लिए भी क्या उपाय किए हैं उसकी जानकारी भी जनता को दें.

Advertisement

फर्जी विज्ञापन देकर वाहवाही लूट रही सरकार
सरकार डेंगू रोगियों के केसों की कम संख्या दिखाकर अपने अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में रोगियों को इलाज की पूरी सुविधा देने के बजाय बड़े-बड़े विज्ञापन देकर सिर्फ वाह-वाही लूटती है. डेंगू निंयत्रण में जन प्रतिनिधियों और आर डब्लयू आदि का भी सहयोग लिया जाए. आपको बता दें कि बरसात के मौसम के साथ ही दिल्ली में डेंगू फैलना भी एक रुटीन है. जिसको रोकने के लिए दिल्ली सरकार हर साल डेंगू के सर्विलांस, अर्ली वार्निंग, मच्छरों को मारने, दवाई के छिड़काव, स्प्रे, फॉगिंग आदि कागजी वायदे करती है. इसके बावजूद हर साल डेंगू फैलता है और लोगों को अपने चंगुल में लेता है. इस बार ये संभावना और भी ज्यादा है क्योंकि नाले-नालियों की साफ-सफाई ना होने की वजह से दिल्ली में बड़े पैमाने पर जलभराव की आशंका है. विजेंद्र गुप्ता के इस बयान पर फिलहाल दिल्ली सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement