Advertisement

विकास बहल से छिना एक और प्रोजेक्ट, रणवीर की '83' से भी हुए बाहर!

बता दें कि व‍िकास को एक वेब सीरीज से भी बाहर कर द‍िया गया है. वेब सीरीज का निर्माण अमेजन प्राइम के लिए तय था.

विकास बहल विकास बहल
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बॉलीवुड में #MeToo का मूवमेंट जोर पकड़ने लगा है. तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद के बाद बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के कई मामले जोर पकड़ने लगे हैं. 2015 में "बॉम्बे वेलवेट" के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल "फैंटम फिल्म्स" की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया. विकास बहल, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मनटेना के "फैंटम" नाम से प्रोडक्शन हाउस बनाया था. बॉम्बे वेलवेट का निर्माण इसी बैनर ने किया था.

Advertisement

पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' के निर्माताओं ने टीम से विकास बहल को हटाने का फैसला किया है. कबीर खान निर्देशित '83' में विशाल प्रोड्यूसर थे.  उन्हें यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण हटाया गया  है.  उनके दुर्व्यवहार के कारण टीम सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल नहीं होना चाहिए.

देखा जाए तो इस तरह व‍िकास बहल के नए प्रोजेक्ट "सुपर 30" को भी झटका लग सकता है. ये पटना (बिहार) के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रे हैं. फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन ज‍िस तरह इंडस्ट्री में व‍िकास का व‍िरोध हो रहा वो अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. ऋतिक ने पूरे मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.  

Advertisement

अमेजन ने वापस ल‍िया व‍िकास से प्रोजेक्ट

विकास बहल अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. अनुराग के बाद फैंटम फिल्म्स में सहयोगी रहे विक्रमादित्य मोटवानी ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. मोटवानी ने पूरे मामले में एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. उधर, प‍िंकव‍िला की एक र‍िपोर्ट के मुताबिक व‍िकास को एक वेबसीरीज से बाहर न‍िकाल द‍िया गया है, वे इसे डायरेक्ट करने वाले थे. यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम के लिए बनाई जाने की तैयारी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement