Advertisement

यौन शोषण का आरोप: अकेले पड़े विकास बहल, अमेजन की वेब सीरीज से OUT

विकास बहल पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों के बाद डायरेक्टर की बढ़ी मुश्क‍िल. अमेजन ने वेब सीरीज प्रोजेक्ट से न‍िकाला.

व‍िकास बहल व‍िकास बहल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में भी #MeToo का मूवमेंट जोर पकड़ने लगा है. तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर के बाद बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न का एक दूसरा मामला जोर पकड़ने लगा है. 2015 में "बॉम्बे वेलवेट" के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल "फैंटम फिल्म्स" की एक महिला ने हफिंगटन पोस्ट के साथ इंटरव्यू में विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. विकास बहल, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मनटेना के "फैंटम" नाम से प्रोडक्शन हाउस बनाया था. बॉम्बे वेलवेट का निर्माण इसी बैनर ने किया था. 

Advertisement

विकास बहल पर लगे आरोपों के बाद उनके करीबी रहे लोग साथ छोड़ रहे हैं. अनुराग कश्यप के बाद विक्रम मोटवानी ने भी पूरे मामले में विकास की आलोचना करते हुए उनसे पल्ला झाड़ लिया है. प‍िंकव‍िला की एक र‍िपोर्ट के मुताबिक व‍िकास को एक वेब सीरीज से भी बाहर कर द‍िया गया है. वेब सीरीज का निर्माण अमेजन प्राइम के लिए तय था.

मिड डे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक नए प्रोजेक्ट को रोडीज फेम रघु और राजीव की देखरेख में Monozygotic Solutions के प्रोडक्शन तले बनना था. लेकिन व‍िकास बहल से जुड़ी लेटेस्टस कंट्रोवर्सी के बाद अमेजन ने अपने हाथ पीछे खींच ल‍िए हैं. अमेजॉन अब व‍िकास बहल के साथ आगे काम नहीं करना चाहती है. अब प्रोडक्शन हाउस इस पूरे मामले पर अमेजॉन के साथ मीट‍िंग करने के बाद ही आगे के काम के बारे में कुछ तय करेगा.

Advertisement

वैसे देखा जाए तो इस तरह व‍िकास बहल के नए प्रोजेक्ट "सुपर 30" को भी झटका लग सकता है. ये पटना (बिहार) के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रे हैं. फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन ज‍िस तरह इंडस्ट्री में व‍िकास का व‍िरोध हो रहा वो अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. ऋतिक ने पूरे मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.  

अनुराग कश्यप ने किया व‍िकास से किनारा

अनुराग ने माफी मांगी

यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद अनुराग कश्यप ने कहा, "मैं अब इसे ठीक से हैंडल करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मुझे उस महिला पर पूरा भरोसा है. उस महिला को पूरा सपोर्ट करता हूं." उन्होंने कहा, "व‍िकास बहल ने जो भी किया वो डराने वाला है. हमलोग पहले से ही चीजों को ठीक करने में लगे हैं. हम इस मामले में जितना कुछ कर सकते हैं, जरूर करेंगे." बता दें प‍िछले द‍िनों अनुराग कश्यप ने फैंटम प्रोडक्शन हाउस को खत्म करने की घोषणा ट्विटर पर कर दी है. उन्होंने माफी भी मांग लिया है.

कंगना ने उठाया विकास बहल की नीयत पर सवाल

मामले में कंगना आक्रामक 

कंगना ने निर्देशक विकास बहल के साथ फ़िल्म "क्वीन" में काम किया था. कंगना पूरे मामले पर काफी आक्रामक हैं. पीड़ित के खुलासे के बाद कंगना ने स्टेटमेंट में लिखा, "मैं इस पीड़ित पर पूरी तरह से भरोसा करती हूं. जब हम फ़िल्म क्वीन की शूटिंग कर रहे थे तब भी विकास विवाहित थे लेकिन वो रोजाना नए पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र करते थे. विकास हर रात पार्टी करते थे और मुझे इन पार्टियों में शामिल ना होने के लिए शर्मिंदा करते थे. विकास जब भी कही मिलते वो अजीब तरीके से मुझे गले लगाते, मेरे बालों को सूंघते और कहते कि उन्हें इस खुशबू से प्यार है. "

Advertisement

कंगना ने यह भी कहा कि मुझे उनकी हरकतों से लगता था कि उनके साथ कुछ तो गड़बड़ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement