Advertisement

विकास दुबे एनकाउंटर: समिति पर वकील ने उठाया सवाल, चीफ जस्टिस ने लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को विकास दुबे एनकाउंटर मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान वकील की ओर से समिति पर सवाल उठाए गए, जिसपर चीफ जस्टिस भड़क गए.

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई (फाइल) सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई (फाइल)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • विकास दुबे एनकाउंटर पर SC में सुनवाई
  • वकील ने जांच समिति पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए विकास दुबे एनकाउंटर मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से एनकाउंटर की जांच के लिए बनाए गए कमीशन पर सवाल खड़े किए, जिसपर चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे ने याचिकाकर्ता को डांट लगाई. वकील घनश्याम उपाध्याय ने कमीशन में रिटायर्ड जस्टिस बीएस चौहान की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement

वकील की ओर से दावा किया गया कि रिटायर्ड जस्टिस बीएस चौहान के भाई यूपी में विधायक हैं और उनकी बेटी की शादी मध्य प्रदेश में हुई है. जिसपर चीफ जस्टिस की ओर से उन्हें कहा गया कि वो एक सम्माननीय जज रहे हैं, ऐसे में तब उनके रिश्तेदारों की ओर से कोई शिकायत नहीं हुई. तो अब आपको क्यों दिक्कत हैं.

सुनवाई के दौरान वकील ने अखबारों में छपे कई आर्टिकल का जिक्र किया, जिसपर चीफ जस्टिस की ओर से कहा गया कि हम अखबारों के आधार पर पूर्व जस्टिस की नियुक्ति पर फैसला नहीं करेंगे.

वकील को लताड़ लगाते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या उनका कोई रिश्तेदार हादसे से संबंध रखता है? ऐसे में वो सही क्यों नहीं हो सकते हैं? आज कई ऐसे जज हैं जिनके भाई या पिता सांसद हैं, तो क्या सभी जज पक्षपाती हैं.

Advertisement

बता दें कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की मौत के दोषी गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था. जिसपर कई तरह के सवाल उठे थे, इसके बाद एनकाउंटर की जांच के लिए एक समिति बनाई गई थी. कमेटी में पूर्व जस्टिस बीएस चौहान के अलावा, यूपी के पूर्व डीजीपी के.एल. गुप्ता भी हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट की ओर से विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सरकार पर सवाल उठाए गए थे, जबकि सरकार ने हलफनामे में एनकाउंटर को सही बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement