Advertisement

बिग बॉस में जीती प्राइज मनी इन दो कंटेस्टेंट को बांट देंगे विकास

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के में मास्टरमाइंड के नाम से चर्चा में रहे विकास गुप्ता ने फिर एक बार छाए हुए हैं.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के में मास्टरमाइंड के नाम से चर्चा में रहे विकास गुप्ता ने फिर एक बार छाए हुए हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि विकास घर के इमोशनल मेंबर में से एक हैं. लेकिन घर से निकलने के बाद विकास की दरियादिली के सभी कायल हो गए हैं.

शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता

Advertisement

अर्शी और ज्योति को करेंगे सपोर्ट

बिग बॉस के आखिरी टास्क विकास सिटी में मास्टमाइंड ने 6 लाख रूपये जीते थे. हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विकास ने कहा कि वह ईनाम के पैसों को अर्शी और ज्योती में बराबर बांट देंगे.

सपोर्ट करने की वजह

जीते ईनाम को दोनों के बीच बांटने की वजह पूछे जाने पर विकास ने कहा, घर के अंदर अर्शी और ज्योती कुमारी दोनों ने मेरा साथ दिया. ज्योति पूरे घर के सामने मेरे लिए दीवार की तरह खड़ी हो जाती थी. उसने मेरा साथ तब दिया, जब सब खि‍लाफ थे. वो मुझे विकास भाई बोलती थीं. उस 20 साल की लड़की ने मुझे घर में रहने की प्रेरणा दी. मेरा साथ दिया. वैसे भी वह बिहार में रहती है और आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है. वहीं अर्शी ने पूरे घर में मेरी सबसे ज्यादा केयर की. वो आखि‍री तक मेरे साथ रही.

Advertisement

घर से निकल बदले हुए नजर आए विकास

बिग बॉस सीजन 11 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट विकास गुप्ता का शो में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. घर में एंट्री करते वक्त उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. लेकिन बिग बॉस के घर से 105 दिनों के बाद निकले विकास अब एकदम बदले से नजर आते हैं. मास्टरमाइंड विकास अब पहले से काफी स्लिम दिखते हैं. यहां तक कि उनके हल्के से उभरे हुए एब्स भी नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement