Advertisement

अंकिता को देख भाग जाती थी सुशांत की टेंशन, विकास गुप्ता ने बताया कैसा था दोनों का रिश्ता

विकास गुप्ता ने अपनी पोस्ट में अंकिता और सुशांत से जुड़ी तमाम बातों का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, यादें तो बस यादें ही रह जाती हैं. मैं उसे दांत निकालकर मुस्कुराने वाले लड़के के तौर पर ही याद करना चाहता हूं.

विकास गुप्ता द्वारा शेयर की गई तस्वीर विकास गुप्ता द्वारा शेयर की गई तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब उनकी यादें ही बाकी रह गई हैं. तमाम सेलेब्स ने उनसे जुड़ी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसी क्रम में अब विकास गुप्ता ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सुशांत के बारे में लिखा है. विकास ने लिखा, "ये वो वक्त था जब मैंने उसे निश्चिंत, मस्तीभरे और खुश लड़के के तौर पर देखा था. वो किसी चीज की परवाह नहीं करता था."

Advertisement

उन्होंने लिखा, "वह भारतीय टेलीविजन का नंबर 1 शो छोड़ सकता था और हम कई हफ्ते कुछ ना करते हुए बिता सकते थे. चाय-कॉफी पर प्लान बनाने और फिल्ममेकिंग पर बातें कर सकते थे. मुझे याद है कि उसने औरंगजेब में काम करने से इनकार कर दिया था क्योंकि उसे दूसरे भाइयों का रोल दिया गया था और मुझे याद है कि उसने किस तरह कहा था कि वह यश राज कैसे ना कह पाएगा. लेकिन वो ऐसा कर भी पाया क्योंकि तस्वीर के बीच में नजर आ रही लड़की [अंकिता] कहती थी कि तुम वो करो जो तुम्हें खुशी देता है. हम बाकी चीजें तब कर लेंगे जब तुम श्योर होगे और वो ठीक ऐसे ही दांत दिखाकर मुस्कुरा देता जैसे तस्वीर में मुस्कुरा रहा है."

विकास ने बताया, "हम दुआ कर रहे थे कि उसे परिणीति चोपड़ा के साथ कोई फिल्म मिल जाए, क्योंकि उसने इश्कजादे में कमाल का काम किया था और मेरा उसे एक शो की कहानी नरेट करना जो इतनी बड़ी बात हो गया कि उसे काई पो चे मिली और उसका मुझे ये बताना कि किस तरह उसने बिना हिसाब लगाए पीके साइन कर ली थी और फिर उसका परिणीति के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांस साइन कर लेना और अंकिता का दोस्तों को घर पर बुलाना."

Advertisement

सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर

सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात

अंकिता सुशांत का रिश्ता

विकास गुप्ता ने अपनी पोस्ट में अंकिता और सुशांत से जुड़ी तमाम बातों का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, "यादें तो बस यादें ही रह जाती हैं. मैं उसे दांत निकालकर मुस्कुराने वाले लड़के के तौर पर ही याद करना चाहता हूं. जो टेंशन फ्री था क्योंकि टेंशन अंकिता को देखकर भाग जाती थी. अंकिता तुम उसके लिए शॉक एब्जॉर्वर थीं और उसे तब तक नहीं छोड़ती थीं जब तक उसके चेहरे पर वो मुस्कान वापस नहीं आ जाती थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement