Advertisement

BB: विकास गुप्ता ने इस कंटेस्टेंट पर कसा तंज, उम्र पर कमेंट करने से नाराज

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में सभी घरवालों के निशाने पर हैं. कैप्टेंनसी टास्क के दौरान पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र पर कमेंट करते देखा गया था.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

बिग बॉस 13 के सबसे मजबूत खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला शो में सभी घरवालों के निशाने पर हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस हाउस में पारस छाबड़ा के ग्रुप से नहीं पटती है. कैप्टेंनसी टास्क के दौरान पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र पर कमेंट करते देखा गया था. दोनों उन्हें 40 साल का बूढ़ा कहकर तंज कसते नजर आए थे.

Advertisement

पारस और माहिरा की इन बातों पर सिद्धार्थ रिएक्ट नहीं कर रहे हैं. लेकिन बाहरी दुनिया में ऐसा नहीं है. पारस और माहिरा को सोशल मीडिया पर किसी की उम्र पर कमेंट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. अब बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट रहे मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने बिना नाम लिए पारस छाबड़ा पर हमला किया है.

विकास गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा- ''बस इसलिए कि कोई आपसे बड़ा या छोटा है. शायद अभी दूसरे शख्स की तरह सफल ना हो. लेकिन वो आपके साथ बिग बॉस के प्लेटफॉर्म पर कम्पीट कर रहा है. कृपया बिग बॉस हाउस में रहने या खुद को दूसरे से बेहतर दिखाने के लिए किसी के स्टेट्स या उम्र को मापदंड ना बनाए. कुछ भी बोलना है बस.''

क्या कहा था गौहर खान-काम्या पंजाबी ने?

Advertisement

बता दें, बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला को बूढ़ा कहने पर काम्या पंजाबी और गौहर खान ने भी पारस छाबड़ा को निशाने पर लिया. गौहर ने ट्वीट कर लिखा- 'कसम खा कर कहती हूं ये 'लड़की वाली हरकत' सुन-सुनकर थक गई हूं. सभी को मैं ये क्लियर कर दूं, जनानी वगैरह सब नॉनसेंस. इसी के साथ मुझे ये 40 साल के बुड्ढे वाले कॉन्सेप्ट से भी नफरत है. उम्र केवल एक नबंर होता है. लोग 75 की उम्र में भी सुपरस्टार हैं. इस तरह की सोच पर शर्म आती है.'

काम्या ने पारस पर हमला करते हुए लिखा- 'ओह हो पारस के हिसाब से 40 साल के लोग बूढ़े होते हैं. पता नहीं अपने मां-बाप को क्या बोलेगा? खासकर इस शो के होस्ट सलमान खान को क्या कहेंगे ये?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement