Advertisement

कानूनी पचड़े में फंसे विंदू दारा सिंह के भाई, जालसाजी-धोखाधड़ी का केस दर्ज

एक्टर विंदू दारा सिंह के कजिन भाई शाद रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शाद के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है.

शाद रंधावा शाद रंधावा
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

एक्टर विंदू दारा सिंह के कजिन भाई और दिवंगत रेसलर दारा सिंह के भतीजे शाद रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शाद के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है.

शाद रंधावा पर लगे जालसाजी के आरोप

शाद पर आरोप है कि उन्होंने कफ परेड स्थित अपने रेस्टोरेंट Bayroute के लिए विदेशी शराब का लाइसेंस पाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. साउथ मुंबई की MRA (माता रमाबाई अंबेडकर) मार्ग पुलिस थाने में शाद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने शाद के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. शाद के खिलाफ दो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या शाद रंधावा ने शराब का लाइसेंस पाने के लिए टेनेंट रिसीप्ट और NOC जाली किया था. जिसे उन्होंने स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट को जमा कराया गया था.

शाद रंधावा पेशे से एक्टर और होटेलियर हैं. शाद ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने आवारापन, आशिकी 2, एक विलेन, हेट स्टोरी 4, वो लम्हें, मस्तीजादे, सांड की आंख और मरजावां जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाया है.

शाद ने 2006 में मोहित सुरी की फिल्म वो लम्हें से डेब्यू किया था. वे भारतीय रेसलर और एक्टर रंधावा और एक्ट्रेस मल्लिका के बेटे हैं. शाद ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. वे पॉपुलर शो चंद्रकांता और कुमकुम भाग्य का हिस्सा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement