Advertisement

... तो इसलिए सिद्धार्थ से लड़ रहे हैं असीम रियाज, विंदू दारा सिंह ने बताई वजह

विंदू दारा सिंह ने असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई पर कमेंट किया है. बताया कि क्यों अचानक से असीम में बड़ा बदलाव आया? क्यों वे सिद्धार्थ से लड़ रहे हैं?

सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

बिग बॉस 3 के विजेता विंदू दारा सिंह सबसे बड़े रियलिटी शो को हर साल फॉलो करते हैं. विंदू बिग बॉस के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के गेम प्लान के बारे में सोशल मीडिया पर अपनी राय खुलकर रखते हैं. वे फैंस से अपने पसंदीदा घरवाले के लिए वोट अपील भी करते हैं. सीजन 13 में विंदू के फेवरेट सिद्धार्थ शुक्ला हैं.

Advertisement

इन दिनों बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. कभी अच्छे दोस्त रहे इन दो कंटेस्टेंट की लड़ाई में विंदू सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में हैं. वूट नाइट लाइव शो में बतौर गेस्ट पहुंचे विंदू दारा सिंह ने असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई पर कमेंट किया है. साथ ही ये भी बताया कि क्यों अचानक से असीम में बड़ा बदलाव आया? क्यों वे सिद्धार्थ से लड़ रहे हैं?

विंदू ने कहा- ''दरअसल, असीम रियाज को अब समझ में आ गया है कि मुझे शो जीतना है. इसके लिए मुझे सिद्धार्थ से भिड़ना पड़ेगा. जिसको भी ये शो जीतना है उसे सिद्धार्थ से गुजर कर जाना पड़ेगा. बाहर मौजूद लोगों को सिद्धार्थ इस शो के विनर दिख रहे हैं. लेकिन अगर गुस्से में किसी को सिद्धार्थ ने पंच मार दिया, कोई गलती कर दी, तो वे हार सकते हैं, कुछ भी हो सकता है. मैंने आज तक जिसे भी सपोर्ट किया है 1 को छोड़ सभी जीते हैं. इस बार मेरा सपोर्ट सिद्धार्थ को है.''

Advertisement

सिद्धार्थ के सपोर्ट में विंदू ने किए ये ट्वीट

विंदू ने लिखा- असीम को कोई नहीं जानता था. वो काफी पहले एविक्ट हो जाता अगर सिद्धार्थ उसके साथ नहीं होता. सिद्धार्थ ने मिसेज ब्यूटीफुल को हीमैन बनाने में मदद की. अब हीमैन कॉन्फिडेंट हो गया है रश्मि और देवोलीना के एविक्शन के बाद, तो उसने सभी से लड़ना शुरू कर दिया.

विंदू ने दूसरे ट्वीट में लिखा था- बिग बॉस एक मजबूत खिलाड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव तरीके आजमाएंगे. यह सभी के साथ किया गया है, किसी को भी नहीं बख्शा. अब तक सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना मैदान संभाल रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement