पश्चिम बंगाल में दो नव-गठित नगर निगमों और सिलीगुड़ी महकुमा परिषद के चुनाव के दौरान कई जगह हिंसक झड़पें हुई हैं. राज्य में आसनसोल नगर निगम की 106 और बिधाननगर की 41 वार्डों के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हुआ.
लेकिन कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की खबरें हैं.
बिधाननगर में हिंसक झड़प
बिधान नगर के वार्ड नं. 41 में भीड़ पर पुलिस लाठीचार्ज करनी पड़ी. कई बूथों पर तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई.
बिधाननगर में बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे लोगों को स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद झड़पें हुईं.
पुलिस ने इस खबर को कवर करने आए मीडियाकर्मियों को भी रोका.
जमुरिया में भी विभिन्न गुटों के बीच झड़प हुई. कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं.
कैमरे में कैद कार्यकर्ता
साल्ट लेक में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हुए कई लोगों को कैमरे में कैद किया गया. आरोप लगा कि ये राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे.
धमाके में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत
वहीं राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के पत्थरघाटा गांव में कल रात हुए धमाके में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. इसे स्थानीय निकाय चुनाव से जुड़ी हिंसा का मामला बताया जा रहा है.