Advertisement

पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे के दौरान मैदान में फेंका गया पत्थर

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दूसरे सेशन के दौरान स्टेडियम के बाहर से फेंका गया एक पत्थर पाकिस्तानी फील्डर के करीब आकर गिरा. इससे दूसरा सेशन करीब 30 मिनट तक बाधित रहा.

3rd ODI between SL and Pakistan 3rd ODI between SL and Pakistan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दूसरे सेशन के दौरान स्टेडियम के बाहर से फेंका गया एक पत्थर पाकिस्तानी फील्डर के करीब आकर गिरा. इससे दूसरा सेशन करीब 30 मिनट तक बाधित रहा.

मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने तुरंत खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुला लिया. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए तुरंत दंगा-विरोधी दस्ते को तैनात किया जिसने स्कोरबोर्ड के पास के दो स्टैंड्स को खाली कराया जहां दर्शकों के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए थे. जिन दर्शकों को बाहर किया गया उन्होंने ही स्टेडियम के बाहर से पत्थर चलाए. इस घटना में कोई क्रिकेटर घायल नहीं हुआ लेकिन मैदान के बाहर लगी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा.

Advertisement

हालांकि मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ और पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंकाई टीम को 181 रनों पर ऑल आउट कर 135 रनों से तीसरा वनडे जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान ने प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 316 रनों की मजबूत चुनौती पेश की और इसके बाद यासीर की शानदार गेंदबाजी के बदौलत श्रीलंका को 181 रन पर ऑल आउट कर दिया। यासीर ने दस ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए.

मैच के दूसरे सत्र में आधे घंटे तक बाधा आई जब स्टेडियम के बाहर से फेंका गया एक पत्थर एक पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षक के करीब आकर गिरी.

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 77 रन सरफराज अहमद ने बनाए जबकि श्रीलंका की तरफ से एल. थिरिमाने ने 56 रनों का योगदान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement