Advertisement

नाव से ऐसे अपने गांव जाते हैं दीपक ठाकुर, फिनाले के बाद वायरल हुआ वीडियो

बिग बॉस 12 में साढ़े तीन महीने बिताने के बाद दीपक ठाकुर अपने गांव आथर पहुंचे. गांव जाते हुए वे यूट्यूब पर LIVE आए. वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि वो नाव के जरिए अपने गांव का सफर तय कर रहे हैं.

दीपक ठाकुर (इंस्टाग्राम) दीपक ठाकुर (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

बिग बॉस 12 के फाइलिस्ट दीपक ठाकुर ने रियलिटी शो में अपने शानदार गेम से देशभर के लोगों को इंप्रेस किया. बिहार के जिले मुजफ्फरपुर के छोटे से गांव आथर के रहने वाले दीपक अब स्टार बन चुके हैं. सीजन 12 के तीसरे फाइलिस्ट बने दीपक का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे बिग बॉस से निकलने के बाद अपने गांव जा रहे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि वो नाव के जरिए अपने गांव का सफर तय कर रहे हैं.

Advertisement

जब दीपक अपने गांव आथर जा रहे थे, तो वे यूट्यूब पर Live आए. नाव में दीपक के साथ उनके गांव के बाकी लोग भी मौजूद हैं. अपने घरवालों और गांववालों से मिलने के लिए दीपक काफी उत्साहित दिखे. बात दें, उनके गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. दीपक के बिग बॉस में आने के बाद आथर गांव में लाइट आई है. दीपक खुश हैं कि उनकी वजह से आथर गांव का नाम चर्चा में आया है. उनका अपने गांव नाव से जाना दर्शाता है कि अभी तक वहां सड़क नहीं आई है.

वीडियो में दीपक कह रहे हैं- ''पूरे 4 महीने बाद अपने गांव में आकर बेहद अच्छा लग रहा है. हमारे गांववाले और हम काफी एक्साइटेड हैं.'' बता दें, दीपक ठाकुर का बिहार में जोरदार स्वागत हुआ है. सभी ने फूलों की मालाओं से बिहारी बाबू का वेलकम किया. दीपक ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने गांववालों के बीच श्रीसंत पर बनाया गाना गा रहे हैं.

Advertisement

मालूम हो कि दीपक ठाकुर ने टॉप-3 में पहुंचने के बाद गेम को क्विट किया. उन्होंने 20 लाख की प्राइज मनी के साथ गेम छोड़ा. दीपक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं. इसलिए बहन की शादी के बारे में सोचते हुए उन्होंनें 20 लाख का ब्रीफकेस लेकर गेम से बाहर होने का फैसला किया. बिग बॉस हाउस में दीपक ठाकुर ने पूरे जज्बे और जुनून के साथ गेम खेला. सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस दीपक को असली विनर बता रहे हैं. दीपक ने अपनी सिंगिंग और कॉमेडी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement