Advertisement

VIRAL TEST: क्या चीन ने भी अपने यहां की लता मंगेशकर को खोज लिया?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा रखी है. हमने इसका वायरल टेस्ट करने का फैसला किया. हमारी पड़ताल में पता चला कि इस महिला ने अपना नाम यान चिन बताया है, वह मध्य चीन के हुनान प्रान्त के चंगसा शहर की रहने वाली है.

चीनी सि‍ंगर यान चिन (Photo:YouTube) चीनी सि‍ंगर यान चिन (Photo:YouTube)
अनिल कुमार/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

सुर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज देश ही नहीं, सरहदों के पार भी सराही जाती है. सोशल मीडिया पर एक चीनी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लता दीदी के गाए गाने गा रही है. तो क्या वाकई वो हिंदी फिल्म के गाने गा रही है या फिर वीडियो से छेड़छाड़ हुई है.

तो क्या चीन ने भी अपने यहां की लता मंगेशकर को खोज लिया. जी हां, ये हम नहीं कह रहे हैं ये कह रहे हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल करने वाले जिसमें चीन की एक महिला हिंदी फिल्म का गाना गा रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा रखी है. हमने इसका वायरल टेस्ट करने का फैसला किया. हमारी पड़ताल में पता चला कि इस महिला ने अपना नाम यान चिन बताया है, वह मध्य चीन के हुनान प्रान्त के चंगसा शहर की रहने वाली है. इसकी उम्र  46 साल की है. शादी के 2 साल बादही उसका तलाक हो गया था. तलाक होने के बाद घर की माली हालात ठीक नहीं थी, इसलिए यान चिन ने गाना गाने को करियर बना लिया.

पड़ताल के दौरान हमने बात की चीनी भाषा के जानकार दिल्ली के कार्तिक गुप्ता से उन्होंने बताया कि यान चिन को 18 साल का एक बेटा भी है जिसका नाम है लोज यांग जो एक राइटर है. साथ ही वह इंडियन गाने को बहुत पसंद करता है. एक दिन वह शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन अभिनीतहिंदी फिल्म मोहब्बतें की सीडी लेकर घर आया और अपनी मां को दी. बाद में यान चिन ने इसी फिल्म के गाने "आंखें खुली हों या हों बंद, दीदार उनका होता है" को चीन के मशहूर शो "मा मा मियां" जो क‍ि डोंगफेंग वे शी टीवी पर आता है, पर गाया. 

Advertisement

इस गाने पर शो के जज यान चिन से बहुत प्रभावित हुए. शो में बातचीत के दौरान ही पता चला की यान चिन को 18 साल का एक बेटा भी है जो अपने मां के साथ हिंदी गाने पर अच्छा गिटार भी बजाता है. इसी शो में यान चिन ने भारतीय अभिनेत्री नर्गिस द्वारा अभिनीत फिल्म आवाराका गाना "आ जाओ तड़पते हैं अरमां " गाया तो वहीं बेटे लोज यांग ने गिटार बजाकर खूब साथ दिया. 

जानकारों के मुताबिक,  चीन में बॉलीवुड के गाने बहुत प्रसिद्ध हैं. बाकायदा गानों पर वहां के लोग डांस करते हैं और गाने सीखते हैं भी हैं. इस तरह हमारे वायरल टेस्ट में यह ख़बर पास हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement