Advertisement

VIRAL TEST: कौन हैं डांस कर इंटरनेट पर छा जाने वाले अंकल जी?

डांस भी ऐसा कि जिसने देखा उसका दिल खुश हो गया और इस अपने दोस्तों के साथ शेयर करने से नहीं रोक सका. अगर आपने अभी तक ये मजेदार डांस नहीं देखा तो सबसे पहले गोलमटोल दिखने वाले इस अंकल जी का ये शानदार डांस देख लीजिए.

इनका डांस हुआ वायरल इनका डांस हुआ वायरल
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

परिवार में या फिर किसी दोस्त की शादी में डांस तो आपने भी कभी न कभी जरूर किया होगा, लेकिन बहुत कम  होता है कि घर की एक शादी में  लेडीज संगीत के दौरान किया गया डांस इंटरनेट पर लोकप्रियता के रिकॉर्ड तोड़ने लगे.

डांस भी ऐसा कि जिसने देखा उसका दिल खुश हो गया और इस अपने दोस्तों के साथ शेयर करने से नहीं रोक सका. अगर आपने अभी तक ये मजेदार डांस नहीं देखा तो सबसे पहले गोलमटोल दिखने वाले इस अंकल जी का ये शानदार डांस देख लीजिए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय

ये  डांस आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय हो रहा है. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर कोई इस अंकल जी के ठुमके का दीवाना हो रहा है. 'मय से ना मीणा से न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' गाना जिस पर ये अंकल जी डांस कर रहे हैं खुदगर्ज फिल्म का है जो 1987 में रिलीज हुई थी.

इसे भी पढ़ें--- VIRAL TEST: क्या है राजस्थान से आ रहे भयंकर तूफान के वायरल वीडियो का सच

संगीतकार राजेश रोशन की बनाई धुन पर फिल्म में गोविंदा ने डांस किया था, लेकिन अंकल जी का मदमस्त डांस देखकर तो लोग कह रहे हैं कि ये तो गोविंदा से भी शानदार है. फेसबुक पर ही इस डांस को लाखों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

गोविंदा के डांस पर हुए लोकप्रिय

लोगों को यकीन नहीं होता कि गोलमटोल और थुलथुल से दिखने वाले अंकल जी, जिनकी तोंद भी निकली हुई है- वो इतना शानदार डांस कर सकते हैं. वायरल टेस्ट के लिए हमने इस व्यक्ति को खोज निकाला.

अपनी अदाओं से गोविंदा को मात करने वाले इस शख्स का नाम है संजीव श्रीवास्तव, जिन्हें लोग प्यार से डब्बू जी के नाम से बुलाते हैं. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी मध्य प्रदेश में  विदिशा के रहने वाले हैं और फिलहाल भोपाल के भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

साले की शादी में किया था डांस

ये डांस उन्होंने 12 मई को ग्वालियर में अपने साले कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी में किया था. साथ में जो महिला दिख रही है वो उनकी पत्नी अंजली श्रीवास्तव हैं. जब से ये डांस इंटरनेट पर हिट हुआ है तब से संजीव श्रीवास्तव के पास देश विदेश से फोन लगातार फोन आ रहे हैं. वो  लगातार टीवी चैनल्स को इंटरव्यू देने में भी व्यस्त हैं.

उनके करीबी दोस्त कमलेश सेन ने हमें बताया कि जब ये वायरल विडियो उनके पास कहीं से पहुंचा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि डब्बू भैया अचानक इतने मशहूर हो चुके हैं.

Advertisement

संजीव ने हमें बताया कि डांस का शौक तो उन्हें बचपन से ही है लेकिन उन्होंने कभी औपचारिक तरीके से डांस सीखा नहीं है. अस्सी के दशक में भोपाल में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश डांस कंपटीशन में संजीव लगातार तीन साल विजेता रहे. 1998 तक वह लगातार स्टेज परफॉर्मेंस भी करते थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस करना बंद कर दिया और अब सिर्फ पारिवारिक कार्यक्रमों में ही शौकिया डांस करते हैं.

गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती उनके पसंदीदा कलाकार हैं जिनके डांस की कॉपी करना उन्हें पसंद है. किशोर कुमार उनके पसंदीदा गायक हैं. अचानक मिली इस शोहरत से डब्बू जी भी हैरान हैं, लेकिन उन्हें भी पता नहीं कि शादी में आए किस मेहमान ने ये वीडियो शूट करके सबसे पहले इंटरनेट पर डाल दिया.

आजतक के लिए संजीव ने खासतौर पर घर में ये डांस करके हमें दिखाया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement