Advertisement

वायरल वीडियो: महिला ने इस जहरीले सांप को तकिए के कवर में पकड़ा!

एक तरफ जहां कई लोग घर में एक छोटी सी छिपकली देखकर असहज महसूस करने लग जाते हैं. वहीं उत्तरी कैरोलिना, अमेरिका की रहनेवाली एक महिला ने अपने घर में एक बड़ा और डरावना-सा सांप को आराम करते देखा.

तकिए के कवर में पकड़ा सांप तकिए के कवर में पकड़ा सांप
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

एक तरफ जहां कई लोग घर में एक छोटी सी छिपकली देखकर असहज महसूस करने लग जाते हैं. वहीं उत्तरी कैरोलिना, अमेरिका की रहनेवाली एक महिला ने अपने घर में एक बड़ा और डरावना-सा सांप को आराम करते देखा. बिना डरे महिला ने उस सांप को एक तकिए के कवर में पकड़ लिया.

इस बेखौफ भरे अंदाज को कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया. यह वीडियो 1 जून को अपलोड किया गया है. इसके बाद अब तक इस वीडियो को 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उस वीडियो में महिला मजे से सांप को पकड़ती है और उसे बाहर छोड़कर आती है.

Advertisement

टैटू आर्टिस्ट सनशाइन मैककरी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'मैने अभी-अभी अपने घर में 5-6 फुट लंबा सांप देखा.' इस कॉप्सन के साथ उन्होंने यह पोस्ट किया था. वीडियो में वो साफ तौर पर सांप को तकिए के कवर में लपेटते देखी जा सकती हैं.

मैककरी कैमरे में देखते हुए कहती हैं 'हमने एक और को पकड़ लिया है'. फिर वह उस काले सांप को घर के बाहर छोड़ आती है. घर से बाहर निकल कर वह सांप को छोड़ देती है. कवर से बाहर आते ही सांप की लंबाई का पता चलता है.

वीडियो को ना सिर्फ लाखों लोगों ने देखा है बल्कि इस पोस्ट पर 37 हजार शेयर भी है. पोस्ट पर 8 हजार से ज्यादा रिएक्शन भी है.

एक फेसबुक युजर ने लिखा 'क्या आप सभी ने सुना, एक और सांप हमारे घर में घूस आया है, जैसे की यह हर वक्त उनके घर में आते रहते हैं'. जो कि सबसे आश्चर्यजनक था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement