Advertisement

...जब ट्रक से बचने के लिए दो पहियों पर खड़ी हो गई तेज रफ्तार वैन

सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार, ये वीडियो गुजरात के वलसाड का है. यह हादसा सामने से आ रही एक गाड़ी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जहां पर तेज रफ्तार वाहन हादसों का शिकार होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हर किसी को हैरान करता है. इस वीडियो में एक मारूति वैन काफी तेजी से सड़क पर चल रही है तभी एक ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक करती है, लेकिन अचानक ट्रक के सामने से गाड़ी पूरी तरह घूम जाती है और दो पहियों पर खड़ी हो जाती है. हालांकि, इस गाड़ी में सवार ड्राइवर को कुछ नहीं होता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार, ये वीडियो गुजरात के वलसाड का है. यह हादसा सामने से आ रही एक गाड़ी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी जैसे ही दो पहियों पर रुकती है तो ड्राइवर बाहर आता है और सामने वाली गाड़ी (जिसमें कैमरा था) उसमें से कुछ लोग आते हैं और आपस में बात करना शुरू कर देते हैं.

वीडियो में जिस तरह गाड़ी अचानक घूमती है और दो पहियों पर खड़ी हो जाती है इससे साफ नहीं है कि ये हादसा है या कोई स्टंट. क्योंकि सीन तो पूरी तरह फिल्मी ही लग रहा है जिस तरह रोहित शेट्टी की फिल्मों में गाड़ियां गजब के स्टंट करती हैं ये सीन भी कुछ ऐसा ही दिखता है.

Advertisement

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है. इसे कुछ लोग हादसा कह रहे हैं तो कुछ एक प्लान स्टंट. कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि गाड़ी इतनी तेज थी कि अचानक पहिए स्किड हुए और ये हादसा हुआ. लेकिन कई यूजर्स का भी कहना है कि ये एक शानदार स्टंट है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement