Advertisement

कभी छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ साथी... विराट-अनुष्का की ये 3 तस्वीरें गवाह

वैसे तो शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन ये तीन तस्वीरें दोनों के बीच रिश्ते की मजबूती को साफ दर्शाता है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली है. गुपचुप की गई इस शादी में दोनों के बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए. वैसे तो शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन ये तीन तस्वीरें दोनों के बीच रिश्ते की मजबूती को साफ दर्शाता है.

Advertisement

इस तस्वीर में जिस तरह से दोनों एक-दूसरे का हाथ जकड़े हुए हैं, ये देखकर आप भी कहेंगे कि इसलिए शादी को सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है. 

आसानी से विराट को शादी का हार नहीं पहना पाईं अनुष्का, देखें पहली तस्वीरें

दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले बहुत सुंदर लग रहे हैं. और दोनों एक-दूसरे को अहसास कराने की कोशिश कर रहे होंगे कि कभी छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ साथी.

एक-दूजे के हुए विराट-अनुष्का, इटली में हुई शादी, 21 को दिल्ली में रिसेप्शन

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने दूल्हा-दुल्हन के कपड़े डिजाइन किए थे. भारत लौटने पर विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में एक शानदार पार्टी होगी, जिसमें फिल्मी जगत समेत तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement