Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान के मुताबिक विराट के खिलाफ खेलना उनके लिए अच्छा अनुभव होगा

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अचानक ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में उतरने के निर्णय लिया. इससे क्रिकेट के कई जानकार भौंचक्के रह गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान उस्मान ख्वाजा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अचानक ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में उतरने के निर्णय लिया. इससे क्रिकेट के कई जानकार भौंचक्के रह गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान उस्मान ख्वाजा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

खुशी है कि विराट के खिलाफ खेलेंगे
उनका कहना है कि विराट कोहली के मैदान में उतरने के बावजूद इस मैच के लिए अपनी टीम में वो कोई बदलाव नहीं करने जा रहे. बल्कि ख्वाजा का कहना है कि वो इस अप्रत्याशित मौके का स्वागत करते हैं कि उन्हें भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है. आपको बता दें कि इंडियन टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने आगामी श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले अभ्यास के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे गैर-अधिकारिक चार दिवसीय मैच में खेलने का फैसला किया है.

Advertisement

कोई बदलाव नहीं करेंगे
श्रीलंका के साथ होने वाली ये सीरीज कप्तान के तौर पर विराट की पहली पूरी सीरीज होगी. बीसीसीआई ने विराट के खेलने की घोषणा इस सीरीज के पहले मैच के दौरान की थी. जिसके बाद ऑसीज ए टीम के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने बताया कि वो कोहली के चलते अपनी पूर्व की योजनाओं में किसी प्रकार की तब्दीली नहीं लाने वाले.

हमारे पास भी अनुभवी खिलाड़ी
ख्वाजा ने कहा,'विराट एक विश्वस्तरीय प्लेयर है लेकिन ये हमारे लिए बदलाव नहीं है. हमारे पास भी बहुत से अनुभवी खिलाड़ी हैं. अगर आपको बेस्ट बनना है तो आपको बेस्ट के खिलाफ खेलना होगा. इसलिए यह हम सबके लिए बढ़िया अनुभव होगा' आपको बता दें कि इस दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली अब तक 34 टेस्ट खेल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement