Advertisement

200वें वनडे मैच में कोहली ने जड़ा 31वां शतक, पोंटिंग से निकले आगे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे मैच में करियर का 31वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे मैच में करियर का 31वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ही विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं रिकी पोंटिंग फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले ही महीने श्रीलंका के खिलाफ पांचवे वनडे में रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन विराट कोहली ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 31वां वनडे शतक जड़कर अपने 200वें वनडे मैच को यादकर बना दिया है. कोहली ने 121 रनों की शानदार पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिग ने 375 वनडे की 365 पारियों में 30 शतक लगाए हैं, वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो वे पोंटिंग से लगभग आधी पारियों में ही 31 शतक जड़ कर उनसे आगे निकल गए हैं.

अब वनडे में विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है. विराट कोहली ने सिर्फ 200 वनडे की 192 पारियों में 31 शतक लगाए हैं. अगर इसी तरह विराट कोहली शतक लगाते रहे तो वे वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

Advertisement

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर - 49

2. विराट कोहली - 31

3. रिकी पोंटिंग - 30

कोहली ने कम पारियों में अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन को पछाड़ा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने 192 पारियों में अपना 31वां शतक पूरा किया, वहीं सचिन ने 271 पारियों में अपने करियर का 31वां वनडे शतक पूरा किया था. कुल मिलाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement