Advertisement

बंगलुरु में जब चला कोहली-डिविलियर्स का बल्ला, बरसे ये रिकॉर्ड

बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2016 के 44वें मैच में जमकर रिकॉर्ड बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बल्ले से खूब रिकॉर्ड निकले.

विराट कोहली-एबी डिविलियर्स विराट कोहली-एबी डिविलियर्स
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:47 AM IST

बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2016 के 44वें मैच में जमकर रिकॉर्ड बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बल्ले से खूब रिकॉर्ड निकले. दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ शतक लगाए. कोहली के 109 और डिविलियर्स के नाबाद 129 रनों की बदौलत बैंगलोर ने ये मैच 144 रन से जीता.

जानें वो 10 रिकॉर्ड जो इस मैच में बने

Advertisement

1) बैंगलोर ने 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

2) विराट कोहली ने इस सीजन में तीसरा शतक जड़ा.

3) एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में पांचवां सबसे तेज शतक जड़ा, उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और आठ छक्के से सैकड़ा पूरा किया. गेल ने 2013 में 30 गेंद में 100 रन बनाए थे.

4) कोहली और डिविलियर्स दोनों ने इस मैच में शतक जड़ा. आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक पारी में लगे दो शतक.

5) कोहली और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े. किसी भी विकेट के लिए ये आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी है.

6) कोहली और डिविलियर्स के बीच इस आईपीएल में 4 बार शतकीय साझेदारी हुई है. 2008 में गंभीर-धवन और 2012 में गेल-कोहली के बीच 3-3 शतकीय साझेदारी हुईं.

Advertisement

7) बैंगलोर ने गुजरात को 144 रनों से हराया, जो कि रनों के हिसाब से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.

8) इस मैच में एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वो 9वें और तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने.

9) बैंगलोर की पारी के 18वें और 19वें में 30-30 रन बने. इससे पहले कभी एक पारी में दो ओवरों में इतने रन नहीं बने.

10) इस मैच में कोहली और डिविलियर्स ने आखिरी 5 ओवरों में 112 रन बनाए. इससे पहले टी-20 में कभी इतने रन नहीं बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement