Advertisement

65 हजार से ज्यादा रीट्वीट हुआ विराट का 'शादी ट्वीट', अनुष्का के एक्स ने नहीं दी बधाई

तमाम अटकलों के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध ही गए. इटली के फ्लोरेंस में 11 दिसंबर को हुई इस शादी में सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही मौजूद रहे...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

तमाम अटकलों के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध ही गए. इटली के फ्लोरेंस में 11 दिसंबर को हुई इस शादी में सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही मौजूद रहे. विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो और एक मैसेज के साथ फैंस और दोस्तों के बीच इस खबर को शेयर किया.

Advertisement

विराट कोहली के ट्वीट को अबतक 65 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इतने दिन से लगातार आ रही खबरों के बाद फैंस को 'विरूष्का' की शादी की पहली फोटो जो देखने को मिली.बधाई देने वाले ख़ास लोगों में अमिताब बच्चन, सचिन तेंडुलकर, शाहरुख खान, आमिर खान जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हैं. 

Twitter पर भी विराट की हुईं अनुष्का, वायरल हुईं दोनों के पोस्ट

वहीं अनुष्का के ट्वीट को भी अबतक 40 हजार बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया है.

ट्वीट करने के बाद से ही दोनों स्टार्स के सोशल मीउिया अकाउंट पर बधाई देने वालों को तांता लग गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक सभी बड़े सेलेब्स इस न्यूलीवेड कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

एक-दूजे के हुए विराट-अनुष्का, इटली में हुई शादी, 21 को दिल्ली में रिसेप्शन

Advertisement

आसानी से विराट को शादी का हार नहीं पहना पाईं अनुष्का, देखें पहली तस्वीरें

वायरल हुआ विराट का ट्वीट, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

अभी रणवीर-दीपिका ने नहीं दी है बधाई

विराट-अनुष्का की शादी के बाद जहां एक ओर सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है वहीं दूसरी तरफ अभी तक अनुष्का के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर सिंह ने उनके लिए कोई भी मैसेज नहीं दिया है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरफ से भी अभी तक कोई शुभकामना संदेश नहीं आया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दो अलग-अलग रिसेप्शन होंगे. 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 26 दिसंबर को मुंबई में विराट-अनुष्का की तरह से शादी का रिसेप्शन पार्टी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement