Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाकर भी विराट ब्रिगेड नंबर-1 पर बरकरार

भारत ने सीरीज की शुरुआत नंबर एक पर रहते हुए 125 अंकों से की थी, 1-4 से सीरीज गंवाने के बाद अब उसके खाते में 115 अंक रह गए हैं.

विराट ब्रिगेड विराट ब्रिगेड
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकार है, जबकि  इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 4-1 की जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

1-4 से हारे सीरीज, फिर भी कमियां स्वीकार करने को तैयार नहीं कोहली

विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत 125 अंकों के साथ की थी, लेकिन सीरीज गंवाने के बाद उसके 115 अंक रह गए हैं.

Advertisement

भारत को मंगलवार को समाप्त हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट में 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उसने इंग्लैंड को सीरीज 1-4 से गंवा दी.

इंग्लैंड ने सीरीज की शुरुआत पांचवें स्थान और 97 अंकों के साथ की थी, लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ बड़ी जीत से उसको आठ अंकों का फायदा हुआ है और टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

जो रूट की इंग्लैंड की टीम अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक पीछे है. इन दोनों टीमों के 106 अंक हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दशमलव अंक में बेहतर स्थिति में होने के कारण दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 102 अंक हैं, जिससे इन चार टीमों के बीच अब सिर्फ पांच अंकों का अंतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement