Advertisement

अनुष्का शर्मा के साथ जो कुछ है सबके सामने हैः विराट कोहली

विराट ने अनुष्का के साथ अपने संबंधों को लेकर गुरुवार को खुलकर बात करते हुए मीडिया और आम लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की.

एक विज्ञापन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक विज्ञापन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को देखते ही सबसे पहले जो गाना जहन में आता है वो है 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों...' दोनों के प्यार के चर्चे तो बहुत दिनों से आम हो चुके हैं, लेकिन अब इस पर विराट ने खुद मुहर लगा दी है.

विराट ने अनुष्का के साथ अपने संबंधों को लेकर गुरुवार को खुलकर बात करते हुए मीडिया और आम लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की. कोहली ने अपनी फैशन लाइन को लॉन्च किए जाने के मौके पर कहा, ‘जो है सबके सामने है अभी. हम कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मैं कुछ भी नहीं छिपाना चाहता हूं. अगर आप लगातार मुझसे एक ही बात पूछोगे और यह चर्चा का विषय बन जाता है तो फिर हम दोनों को यह अच्छा नहीं लगेगा.’

Advertisement

कोहली ने कहा कि उनके और अनुष्का के बीच संबंध हैं और लोगों को अब इस बारे में बहुत जिज्ञासु नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम निजी तौर पर इस पर बात नहीं करना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे लिए बहुत निजी है और मीडिया व हर व्यक्ति को इसका सम्मान करना चाहिए.’ भारतीय टीम के इस चमकते स्टार और अनुष्का के संबंध पिछले लंबे समय से मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

कोहली ने उनके और अनुष्का को लेकर लगातार पूछे जा रहे सवालों पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि अब हर किसी को बात समझ में आ जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर आप कहीं एक साथ देखे जाते हो और तब भी आप इसकी पुष्टि करने के लिए कहते तो यह तो समझने की बात है. अगर आप जानते हो तो फिर बार-बार वही सवाल क्यों कर रहे हो. हम जो कर रहे हैं जाहिर तौर पर वह लोगों के लिए गलत नहीं है.’

Advertisement

इनपुटः भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement