Advertisement

अनुष्का के साथ विराट कोहली ने मनाया अपना 28वां बर्थडे, फेवरेट जर्सी बनी केक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहद की खास अंदाज में अपना 28वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर विराट की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उनके साथ थीं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
अमित रायकवार/गोपी घांघर
  • राजकोट ,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहद की खास अंदाज में अपना 28वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर विराट की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उनके साथ थीं. दोनों जमकर विराट के बर्थडे का जशन मनाया. अनुष्का के साथ ये मानाया गया ये बर्थडे विराट शायद ही कभी भूल पाएंगे. कोच अनिल कुंबले के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें इस मौके पर बधाई दी.

Advertisement

विराट ने अपनी 18 नंबर की जर्सी वाला केक काटा
जब अनुष्का और विराट एक साथ हों तो ये बर्थडे बेहद ही स्पेशल हो जाता है. इस मौके पर विराट के लिए खास तरह का केक तैयार किया गया था. जिसमें उनकी जर्सी बनीं थी और उस पर 18 नंबर लिखा था. विराट 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं. विराट और अनुष्का एक दूसरे का हाथ पकड़ कर देखे गए. फैन्स दोनों की एक झलक देखने के लिए बेकरार नजर आए.

राजकोट एयरपोर्ट पर विराट को देखने के लिए लोक इक्ठ्ठा हुए
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नौ नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम जब राजकोट एयरपोर्ट पर पहुंची तो बड़ी तादात में लोग टीम इंडिया को देखने के लिए एयरपोर्ट पर इक्ठ्ठा थे. लड़कियां विराट कोहली के लिए केक लेकर आई थीं. लेकिन विराट कोहली के साथ हाथों में हाथ लिये जब हर किसी ने अनुष्का शर्मा को देखा तो लोगो के जोश का ठिकाना नहीं रहा. इन दिनों राजकोट में क्रिकेट फीवर छाया हुआ है.

Advertisement

 

 



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement