Advertisement

इंडियन टेस्ट कैप्टन विराट ने कंगारू कप्तान क्लार्क को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट से संन्यास ले रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा के लिए बधाई दी है. कोहली ने क्लार्क को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी जवाब में क्लार्क ने भी ट्वीट कर उनका आभार व्यक्त किया.

विराट कोहली-माइकल क्लार्क विराट कोहली-माइकल क्लार्क
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट से संन्यास ले रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा के लिए बधाई दी है. कोहली ने क्लार्क को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी जवाब में क्लार्क ने भी ट्वीट कर उनका आभार व्यक्त किया.

कोहली ने दी बधाई
कोहली ने क्लार्क की तारीफ करते हुए ट्वीट किया,

'शानदार क्रिकेट यात्रा के लिए माइकल क्लार्क को बधाई, एक शानदार कप्तान जिसके आंकड़े उसके रिकॉर्ड का समर्थन करते हैं. आपको शुभकामनाएं.

एशेज के आखिरी टेस्ट के बाद कहेंगे अलविदा
आपको बता दें कि क्लार्क इंग्लैंड के खिलाफ 20 अगस्त से शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऑसीज कप्तान ने नाटिंघम में चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद अपने फैसले की घोषणा की. कोहली के ट्वीट के बाद क्लार्क ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

Advertisement

क्लार्क बोले थैंक्यू एंड ऑल द बेस्ट
क्लार्क ने कोहली को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, 'धन्यवाद मित्र. मैं आपको और भारतीय टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

गौरतलब है कि क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 114 टेस्ट मैचों में 49.30 के एवरेज से 8628 रन बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement