Advertisement

VIDEO: कोहली ने बहाया जमकर पसीना, इंग्लैंड दौरे से पहले फिट होना है टारगेट

कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे.

विराट कोहली विराट कोहली
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को झटका लगा है, क्योंकि वह गर्दन में चोट के कारण इंग्लिश काउंटी सर्किट में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि कोहली का फिटनेस परीक्षण 15 जून को होगा, जिसके बाद ही ब्रिटेन दौरे के सीमित ओवरों के शुरुआती चरण में उनकी उपलब्धता की पुष्टि हो पाएगी. इस दौरे की शुरुआत जून के अंतिम हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि कोहली इस फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार होने और फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. साल 2014 में विराट कोहली का इंग्लैंड दौरा खराब रहा था, लेकिन इस बार वह अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए उत्सुक है. 1 अगस्त से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आयरलैंड के साथ 2 टी-20, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं.

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का बड़ा हमला, कहा- कौन है इयान चैपल?

मंगलवार को, कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'अरे दोस्तों, बहुत मेहनत हो रही है.'

कोहली ने लिखा, 'फिटनेस सुधार के लिए तैयारी चल रही है और बस मैं जो कर सकता हूं, वह कर रहा हूं. इस समय मेरा शरीर मुझे जितना बेहतर करने की इजाजत दे रहा है, उतना बेहतर कर रहा हूं. कड़ी मेहनत ही एकमात्र तरीका है और कड़ी मेहनत हमेशा आपको वापस बहुत कुछ देती है.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों के आंकड़े बताते हैं कि कोहली ने इस दौरान लगातार पसीना बहाया है. पिछले दो सालों में भारतीय टीम द्वारा खेले गए कुल 95 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 76 में वह टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान कोहली ने 25 टेस्ट, 37 एकदिवसीय मैचों के अलावा 14 टी-20 मैच खेले हैं.

भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित

पिछले एक साल में तो कोहली भारतीय टीम द्वारा खेले गए सभी 9 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा इस अवधि में हुए 32 एकदिवसीय मैचों में से 29 में वह टीम का हिस्सा रहे. साथ ही इस दौरान सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में कोहली केवल रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या से पीछे हैं.

इन दोनों ने 48 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि विराट 47 मैचों का हिस्सा रहे हैं. विराट ने इन अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा पिछले दो सालों में आईपीएल के तीन सीजन में 40 मैच खेले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement