Advertisement

दूसरी पारी में नंबर 4 पर बैटिंग करने नहीं उतर पाए कोहली, ये थी वजह

कोहली मैच के तीसरे दिन ही अंतिम सत्र में मैदान से बाहर चले गए थे और रवींद्र जडेजा ने उनकी जगह फील्डिंग की थी.

विराट कोहली विराट कोहली
तरुण वर्मा
  • लंदन (इंग्लैंड),
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया फिर संकट में है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय खाता खोले बिना जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ को कैच दे बैठे.

विजय के आउट होने के बाद लोकेश राहुल (10) भी एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार किए गए. राहुल ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए. लेकिन कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. कोहली की जगह उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे बैटिंग के लिए आए.

Advertisement

चौथे दिन फील्डिंग करने नहीं आए विराट

दरअसल, कप्तान विराट कोहली पीठ में जकड़न के कारण सुबह वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. टीम प्रबंधन ने कोहली की स्थिति की जानकारी नहीं दी है.

कोहली मैच के तीसरे दिन ही अंतिम सत्र में मैदान से बाहर चले गए थे और रवींद्र जडेजा ने उनकी जगह फील्डिंग की थी.

आज सुबह से ही विराट कोहली मैदान पर नहीं थे. यही वजह है कि वह भारतीय पारी के शुरू होने के 37 मिनट बाद तक बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते हैं. भारतीय टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल का विकेट जल्द खो दिया.

क्या कहता है ICC का नियम?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक यदि किसी खिलाड़ी को मैच से पहले फील्डिंग के दौरान चोट लगती है और वह 8 मिनट से ज्यादा मैदान से बाहर रहता है तो उसे बल्लेबाजी के लिए तब तक नहीं लिया जा सकता है, जब तक शीर्ष पांच बल्लेबाज आउट नहीं हो जाते हैं लेकिन कोहली को चोट मैच के दौरान लगी है. इसलिए उन पर यह नियम लागू नहीं होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement