Advertisement

T-20: भारत ने इंग्लैंड को दी मात, कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम

विराट ने 20 रन की पारी खेली और अपने 60वें मैच में 2000 रन पूरे किए. इसके लिए कोहली ने सिर्फ 56 पारियां ही खेली. विराट से पहले तीन खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2000 से अधिक रन बना पाए हैं.

विराट बने सबसे तेज दो हजारी (Getty) विराट बने सबसे तेज दो हजारी (Getty)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. मंगलवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी. 3 मैचों की इस सीरीज़ में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच के हीरो भले ही शतकवीर के.एल. राहुल रहे हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

विराट ने 20 रन की पारी खेली और अपने 60वें मैच में 2000 रन पूरे किए. इसके लिए कोहली ने सिर्फ 56 पारियां ही खेली. विराट से पहले तीन खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2000 से अधिक रन बना पाए हैं. लेकिन सबसे तेज कोहली ही निकले. उनसे पहले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2000 रन से ज्यादा बना चुके हैं.   

टी-20 सबसे तेज रन...

सबसे तेज 500 रन - के.एल. राहुल (13 पारी)

सबसे तेज 1000 रन - विराट कोहली (27 पारी)

सबसे तेज 2000 रन - विराट कोहली (56 पारी)

मैच में क्या हुआ?

टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के दूसरे टी-20 शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत मैनचेस्टर टी-20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से पटखनी दी. विराट ब्रिगेड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था.

Advertisement

राहुल ने जड़ा दूसरा टी-20 शतक

राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली. यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है. वह टी-20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

उनसे पहले रोहित ने टी-20 में दो शतक जड़े हैं. रोहित ने इस मैच में 32 रन बनाए और राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की. कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement