Advertisement

कंधे की चोट का मजाक उड़ाने पर कोहली का वार्नर को क़रारा जवाब,देखें वीडियो

रांची टेस्ट के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा की मैराथन पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजो के सामने सबसे बड़ी चुनौती 8 ओवर में अपने विकेट बचाने की थी. लेकिन जडेजा ने गेंदबाज़ी से भी टीम इंडिया को सफलता दिलाई, उन्होंने डेविड वार्नर को 14 रनों पर चलता किया.

कोहली ने लिया अपना बदला कोहली ने लिया अपना बदला
विजय रावत
  • रांची,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

रांची टेस्ट के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा की मैराथन पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजो के सामने सबसे बड़ी चुनौती 8 ओवर में अपने विकेट बचाने की थी. लेकिन जडेजा ने गेंदबाज़ी से भी टीम इंडिया को सफलता दिलाई, उन्होंने डेविड वार्नर को 14 रनों पर चलता किया.

जडेजा की यह गेंद काफी शानदार थी, ऑफ स्टंप के बाहर पिच हो कर गेंद सीधा विकेट में जा लगी और वार्नर बोल्ड हो गए.

Advertisement

जब वार्नर आउट होकर वापस पवेलियन जा रहे थे, उस समय कोहली अपना आपा खो बैठे और उनकी चोट का मज़ाक उड़ाने के लिए उन्होंने वार्नर को कंधे का इशारा करते हुए क़रारा जवाब देकर अपना बदला लिया.

गौरतलब है की जब भारत की पहली पारी में विराट कोहली आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कोहली की चोट का मजाक उड़ाया था जिसमे वार्नर भी शामिल थे. इसके अलावा भारत अब मजबूत स्थिति में है.दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट चटका दिए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement