Advertisement

विराट कोहली ने इमोशनल होकर खो दिया आपा: विश्वनाथन आनंद

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी आनंद ने हालांकि कहा कि इस मामले पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है और बेहतर है कि इस बारे में अधिक नहीं बोला जाए. आनंद ने कहा कि शायद कोहली कमजोर लम्हे में घिर गया या वह अपने सर्वश्रेष्ठ मूड में नहीं था.

विराट कोहली (फाइल फोटो) विराट कोहली (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का मानना है कि सोशल मीडिया पर एक फैन के लिये ‘भारत से चले जाओ’ टिप्पणी करने के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली इमोशनल हो गए और अपना आपा खो बैठे. कोहली की इस टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद हो गया था और भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल पर सामना करना पड़ा था.

Advertisement

प्रशंसक ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कोहली को जरूरत से अधिक तवज्जो देने की बात कही थी जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए.’

खेल में हर तरह के चरित्र

भारत के महान खिलाड़ियों में से एक आनंद ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान एजेंसी से कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने नियंत्रण खो दिया. वह थोड़ा भावुक हो गया और उसने वह बोल दिया जो सबसे पहले उसके दिमाग में आया.’ उन्होंने कहा, ‘इसी रवैये के साथ वह सहज है. खेल में आपको सभी तरह के चरित्र मिलते हैं और यह वह चरित्र है जो उसके सबसे अनुकूल है.’

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी आनंद ने हालांकि कहा कि इस मामले पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है और बेहतर है कि इस बारे में अधिक नहीं बोला जाए. आनंद ने कहा कि शायद कोहली कमजोर लम्हे में घिर गया या वह अपने सर्वश्रेष्ठ मूड में नहीं था. यह मेरा नजरिया है. इसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया.

Advertisement

आनंद ने कहा कि भावुक हो जाना स्वाभाविक है और कभी-कभी वह भी नियंत्रण खो देते हैं. उन्होंने कहा, ‘लोग भावुक होते हैं और कभी-कभी नियंत्रण खो देते हैं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है फिर भले ही मैच इसे छिपाने में अधिक सफल रहा हूं. लेकिन ऐसा लम्हा भी आता है जब आप पर भावनाएं हावी हो जाती हैं.’

क्या था पूरा मामला

बता दें कि हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ, जिसमें वह एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिखाई दिए. भारतीय कप्तान का कहना था कि जो लोग अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए.

अपने नए ऐप पर उपलब्ध वीडियो में ट्वीट्स और इंस्टाग्राम संदेशों को पढ़ने के दौरान कोहली को एक फैन ने लिखा, 'वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है. मैं इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा देखना पसंद करता हूं.'

इस पर विराट जवाब देते हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए. जाओ और कहीं दूसरी जगह रहो. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं. मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए. आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement