Advertisement

जीत के बाद विराट बोले- हमें हार्दिक के ऑफ कटर्स पर भरोसा था

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे और पंड्या ने 12 रन ही दिए. भारत ने टी-20 सीरीज पर 2- 1 से कब्जा जमाया.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
अमित रायकवार/BHASHA
  • तिरूवनंतपुरम,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

कप्तान विराट कोहली को हार्दिक पंड्या की ऑफ कटर्स पर पूरा भरोसा था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तनावपूर्ण आखिरी ओवर में काफी उपयोगी साबित हुए. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे और पंड्या ने 12 रन ही दिए. भारत ने टी-20 सीरीज पर 2- 1 से कब्जा जमाया.

कोहली ने कहा, 'हमें हार्दिक पर पूरा भरोसा था. उसके ऑफ कटर्स बेहतरीन होते हैं. विकेट में नमी थी लिहाजा गेंद विकेट पर जम रही थी. आखिरी ओवर के दौरान चोट लगने के बाद पंड्या ने विराट से कहा था, 'मैं ओवर की बाकी गेंदें कर लूंगा, आप चिंता मत करो.' विराट ने कहा कहा, 'एक कप्तान के तौर पर जब आपको गेंदबाज से इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है, तो आपके पास कहने को कुछ नहीं होता. उसे अपनी क्षमता पर भरोसा था और वह हमारे लिए ये फिनिशर की भूमिका निभाने में कामयाब रहा.' उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम की सफलता में उनके योगदान की अधिक तारीफ होनी चाहिए.

Advertisement

विराट ने कहा, 'वे इससे अधिक प्रशंसा के पात्र हैं, जो उन्हें मिलती है. यह छोटा प्रारूप बल्लेबाजों का खेल हो गया है. जब निर्णायक मैचों में गेंदबाज अपनी भूमिका निभाते हैं, तो इससे फर्क पैदा होता है. दोनों टीमें लक्ष्य के करीब पहुंच ही गई थीं, लेकिन बेहतर गेंदबाजी करने वाली टीम जीती.' कोहली ने कहा कि मैच के ओवरों में कटौती के बावजूद खिलाड़ियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया.

कोहली ने कहा कि , 'लंबे समय तक बारिश हुई थी लिहाजा कम ओवरों के अनुरूप ढलना आसान नहीं था. निर्णायक मैच में इस तरह खुद को ढालना और जीतना बेहतरीन रहा.' पूरी सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. कोहली एंड कंपनी से आने वाले मुकाबलों में ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement