Advertisement

धर्मशाला टेस्ट में होगी शमी की वापसी, कप्तान कोहली ने दिए संकेत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. भारतीय टीम पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट करने में नाकाम रही.

कप्तान कोहली कप्तान कोहली
विजय रावत
  • रांची,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. भारतीय टीम पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट करने में नाकाम रही.

मैच के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, यह काफी शानदार टेस्ट मैच रहा मार्श और हैंड्सकॉम्ब ने अच्छी बल्लेबाजी की और टेस्ट मैच ड्रा करवाया, ऑस्ट्रेलिया को इसका श्रेय जाता है.

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा, पहले दिन इस पिच पर टॉस हारकर वापसी करना शानदार रहा इसका श्रेय पुजारा और साहा को जाता है. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से निकाला.उन्होंने अपने कैरियर की बेहतरीन पारी खेली.

इसके अलावा उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने के भी संकेत दिए है. जिन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और तमिलनाडु के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट लिए.

विराट कोहली के इस बयान के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर मोहम्मद शमी की टीम में वापसी होती है तो अंतिम ग्यारह में जगह देने के लिए विराट कोहली किसे बाहर बिठाएंगे. क्योंकि इशांत शर्मा ओर उमेश यादव दोनों ने इस सीरीज में अब तक अच्छी गेंदबाजी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement