Advertisement

रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर बरकरार

भारत के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. कोहली के अलावा ओपनर शिखर धवन और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टॉप टेन में शामिल हैं. धवन इस सूची में सातवें और धोनी नौवें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • दुबई,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

भारत के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. कोहली के अलावा ओपनर शिखर धवन और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टॉप टेन में शामिल हैं. धवन इस सूची में सातवें और धोनी नौवें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर हैं.

Advertisement

स्टार्क हैं नंबर एक गेंदबाज
वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में आर अश्विन शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर हैं. टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement