Advertisement

हार और आलोचनाओं से परेशान कोहली फैंस से बोले- हमसे उम्मीद ना छोड़ें

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक का स्थान भी गंवा दिया है.

विराट (getty) विराट (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में दो टेस्ट हारने के बाद प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि वे टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे.

कोहली से छिना नंबर 1 बल्लेबाज का ताज, एंडरसन बने गेंदबाजों के सरताज

कोहली के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए संदेश में लिखा है, ‘कई बार हम जीतते हैं और कई बार हम सीखते हैं. आप हमसे उम्मीद मत छोड़िए और हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे.’

Advertisement

विराट इस बार 15 अगस्त से पहले भारत को नहीं दे पाए जीत का तोहफा

इस पोस्ट के साथ तस्वीर भी डाली गई है, जिसमें खिलाड़ी मैदान में एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे खड़े हैं. भारत को पहले टेस्ट में 31 रनों से हार के बाद दूसरे टेस्ट में एक पारी और 159 रनों से पराजय झेलनी पड़ी. तीसरा टेस्ट शनिवार से नॉटिंघम में शुरू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement