Advertisement

विराट कोहली को वर्ल्ड टी20 का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया

इस टूर्नामेंट में दो बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले विराट कोहली का वर्ल्ड टी20 में यह लगातार दूसरा मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है. कोहली को 2012 के वर्ल्ड टी20 में भी मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.

विराट कोहली के लिए शानदार रहा वर्ल्ड टी20 विराट कोहली के लिए शानदार रहा वर्ल्ड टी20
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

टीम इंडिया के चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ल्ड टी20 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपनी जबरदस्त बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

WT20 में कोहली ने की शानदार बैटिंग
सेमीफाइनल में भी विराट ने शानदार बैटिंग करते हुए मात्र 47 गेंदों पर 89 रनों की नॉटआउट पारी खेली जिसके दम पर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने विराट की शानदार बैटिंग पर पानी फेर दिया और वेस्टइंडीज ने भारत को हरा दिया. विराट ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही जबरदस्त बैटिंग की.

Advertisement

WT20 की शुरुआत से ही अच्छा खेले कोहली
हालांकि टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में 23 रन बनाने वाले विराट भारत की तरफ से दूसरे बड़े स्कोरर थे. अगले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था जिसने पहले बैटिंग करते हुए स्लो ट्रैक पर 118 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद 23 रनों पर ही भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे.

यहां से कोहली ने पहले युवराज के साथ मिलकर पारी को संभाला और फिर कप्तान धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. विराट ने उस पारी में मात्र 37 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी विराट ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट बन चुके मुकाबले में कोहली ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए मात्र 51 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. कोहली की इस बैटिंग के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 161 रनों के लक्ष्य को मात्र चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

विंडीज के खिलाफ जमकर चले कोहली
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 47 गेंदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हालांकि भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके और टीम इंडिया ने ये मैच सात विकेट से गंवा दिया.

इस टूर्नामेंट में दो बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले विराट कोहली का वर्ल्ड टी20 में यह लगातार दूसरा मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है. कोहली को 2012 के वर्ल्ड टी20 में भी मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement