Advertisement

विंटेज युवराज की पारी पर बोले कोहली- उनके सामने मैं क्लब क्रिकेटर लग रहा था

कोहली और युवराज की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 319 का विशाल स्कोर खड़ा किया. युवराज सिंह ने 32 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली.

विराट कोहली व युवराज सिंह विराट कोहली व युवराज सिंह
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद कहा कि युवराज की पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार बैंटिग के दौरान वह अपने आपको 'क्लब बल्लेबाज' की तरह महसूस कर रहे थे. मौजूदा चैंपियन भारत ने पाकिस्तान पर 124 रनों की शानदार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया.

कोहली और युवराज की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 319 का विशाल स्कोर खड़ा किया. युवराज सिंह ने 32 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं कप्तान कोहली ने भी 68 गेंदों पर 81 रन बनाए. कोहली ने मैच के बाद के प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि जब मैं रन नहीं कर पा रहा था, तब युवी ने दबाव डाला. जिस तरह से वह गेंद को मार रहा था, मुझे उसके सामने एक क्लब बल्लेबाज जैसा लगा.

Advertisement

जहां भारतीय कप्तान जीत से खुश थे तो वहीं वह भारत फील्डिंग से काफी चिंतित दिखे. विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी को जहां 10 में से 9 अंक दिए, वहीं उन्होंने मैदान में क्षेत्ररक्षण के लिए टीम को 6 अंक दिए. कोहली ने कहा कि हमें सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए फील्डिंग पर जोर देने की जरूरत है. हमें आगे इससे बेहतर प्रदर्शन करना है.

बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, 'शिखर और रोहित ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. पिछली बार हम जब यहां जीते थे तो सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी. रोहित ने कुछ समय लिया लेकिन वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल से बहुत अलग है. उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में वह बेहतर खेल पाएंगे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement