Advertisement

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा

विज्ञापन से पैसे कमाने में अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ने के बाद अब विराट कोहली ने उनसे एक और बाजी मार ली है. यह प्लेटफार्म सोशल मीडिया का है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब विराट कोहली की चर्चा धोनी से ज्यादा हो रही है.

विराट कोहली ने 2016 वर्ल्ड टी20 में 136.50 की औसत से 273 रन बनाए विराट कोहली ने 2016 वर्ल्ड टी20 में 136.50 की औसत से 273 रन बनाए
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

विज्ञापन से पैसे कमाने में अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ने के बाद अब विराट कोहली ने उनसे एक और बाजी मार ली है. यह प्लेटफार्म सोशल मीडिया का है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब विराट कोहली की चर्चा धोनी से ज्यादा हो रही है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मार्च के महीने में विराट कोहली पर 12 लाख से अधिक चर्चा की गई जबकि कप्तान धोनी पर चर्चा 7 लाख ही हुई.

Advertisement

पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक कमाने वाले एथलीट्स के बीच फोर्ब्स की लिस्ट में 23वें नंबर पर रहे. यही नहीं विज्ञापनों से 27 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाले धोनी इस लिस्ट में मौजूद एकमात्र क्रिकेटर थे. पिछले साल तक विराट और धोनी दोनों को दिखा रहे पेप्सी जैसी कंपनी भी इन गर्मियों के दौरान अपने विज्ञापनों में सिर्फ विराट को लेकर आ रही है. इमोजी थीम पर पेप्सी के विज्ञापन में पिछले महीने विराट कोहली और रणबीर कपूर दिखे.

सूत्रों के मुताबिक पेप्सी ने इन गर्मियों में धोनी का इस्तेमाल करने पर अभी विचार तक नहीं किया है. हालांकि वर्ल्ड टी20 शुरू होने से ठीक दो महीने पहले जनवरी 2016 तक धोनी ने विराट पर सोशल मीडिया पर इस मामले में बढ़त बना रखी थी. कोहली ने पिछले साल ही धोनी को ट्विटर के फॉलोअर्स के मामले में पछाड़ा था.

Advertisement

ट्वीट करने के मामले में विराट कप्तान धोनी से आगे
वैसे बात अगर किसी दो लोगों के सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि की हो रही है तो यहां इस बात का खयाल जरूर रखना पड़ता है कि इन दोनों ने उस दौरान कितने पोस्ट किए हैं. यहां विराट अपने कप्तान धोनी से कहीं आगे हैं. धोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पिछले तीन महीने के दौरान केवल 20 ट्वीट किए, इनमें आधे तो उनके विज्ञापनों के थे, वहीं उनके उप कप्तान कोहली ने उनसे तीन गुने से भी ज्यादा 70 ट्वीट किए. इस दौरान कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौट कर जब टीम का हिस्सा नहीं थे तो उन्होंने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें भी शेयर कीं. ट्वीट में विराट अपने फॉलोअर्स को कनेक्ट करते हैं. यह उनके फॉलोअर्स की संख्या से भी इजहार होता है. विराट के फॉलोअर्स की ट्विटर संख्या जहां 10.2 मिलियन है वहीं धोनी की लगभग आधी 5.28 मिलियन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement