Advertisement

यूनीक टैलेंट हैं पृथ्वी इसलिए टेस्ट टीम में चुना: विराट कोहली

विराट कोहली ने पृथ्वी शॉ की तारीफ की और कहा कि उनके यूनीक टैलेंट को देखते हुए ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

India vs Westindies (फोटो - AP) India vs Westindies (फोटो - AP)
तरुण वर्मा
  • राजकोट,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद मुंबई के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की तारीफ की और कहा कि उनके यूनीक टैलेंट को देखते हुए ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

पृथ्वी को पदार्पण टेस्ट में 134 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जो पदार्पण टेस्ट में भारत के सबसे युवा और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने.

Advertisement

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘पृथ्वी और जड्डू (रवींद्र जडेजा) के लिए बहुत खुश हूं. अपने पहले मैच में खेलते हुए उसे इस तरह का दबदबा बनाते हुए देखना शानदार था, उसने (पृथ्वी) ने दिखा दिया कि वह अद्भुत प्रतिभा का धनी है. इसलिए ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया. कप्तान के लिए यह देखना शानदार है.’

कोहली ने रवींद्र जडेजा के लिए कहा, ‘वह पहले भी हमारे लिए रन बना चुका है और हम उसे शतक तक पहुंचते हुए देखना चाहते थे. हमारा मानना है कि वह हमारे लिए मैचों का रूख बदल सकता है.’

टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत, राजकोट टेस्ट में धवस्त हुए कई रिकॉर्ड

प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने के लिए कोहली ने मोहम्मद शमी और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी जोड़ी को भी श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर आप पहली पारी देखोगे तो जिस तरह से उमेश और शमी ने गेंदबाजी की, वह अच्छा था. नई गेंद से कुछ विकेट निकालकर आप विपक्षी टीम को दबाव में डाल सकत हो. शमी ने ऐसी पिच पर विकेट झटके जिस पर कोई मदद नहीं मिल रही थी.’

Advertisement

ओवरगति के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि इसके लिए खिलाड़ी से ज्यादा अंपायर जिम्मेदार रहे. उन्होंने कहा, ‘इसमें थोड़ा योगदान अंपायरों का भी रहा. पानी पीने के ब्रेक के नए नियम के अनुसार खिलाड़ी थोड़े परेशान रहे, खिलाड़ियों के लिये बिना पानी के 45 मिनट तक बल्लेबाजी करना मुश्किल था. मुझे भरोसा है कि वे इन नियमों को देखेंगे और परिस्थितियों के हिसाब से इसमें तालमेल बिठाएंगे.’

राजकोट और इंग्लैंड की परिस्थितियों के बारे में कोहली ने कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, ‘यह बड़ी चुनौती थी. हम अपनी काबिलियत को अच्छी तरह जानते हैं, हम इस तरह के हालात में दबदबा बना सकते हैं. हम शानदार रहे.’

ट्विटर पर उड़ा वेस्टइंडीज का मजाक, भज्जी बोले- रणजी टीम इससे बेहतर

पृथ्वी ने कहा कि यह उनके टेस्ट करियर की अच्छी शुरूआत रही, उन्होंने कहा, ‘यह शानदार जीत थी. पदार्पण टेस्ट में रन बनाने के बाद अपनी टीम को जीत दिलाना अच्छा रहा. जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हो तो हमेशा चुनौती रहती है. मैं अपना नैसर्गिक खेल खेलने की कोशिश कर रहा था जैसा मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलता हूं.’

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने कहा कि भागीदारी की कमी से उन्होंने मैच गंवा दिया. उन्होंने कहा, ‘भारत अच्छा खेला और उसने हमें दिखाया कि कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सके जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement