Advertisement

कोहली को 'बिगड़ैल छोकरा' कहकर चिढ़ाते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक तीन शतक जड़ चुके भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का सम्मान नहीं करते. वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार कोहली ने यह बात तीसरे दिन दिन के खेल के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

Virat Kohli Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक तीन शतक जड़ चुके भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का सम्मान नहीं करते. वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार कोहली ने यह बात तीसरे दिन दिन के खेल के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तकरार एक बार फिर मैदान पर दिखी.

Advertisement

घटनाक्रम के अनुसार जानसन ने गेंद फेंकी और फिर कोहली द्वारा खेले जाने के बाद दौड़ते हुए उसे खुद ही पकड़ा और कोहली को रन आउट करने के मकसद से गेंद बल्लेबाजी छोर की ओर फेंक दी. गेंद हालांकि विकेटों में लगने के बजाए विराट को लगी. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसे अंपायर ने शांत कराया.

कुछ ऐसा ही वाकया पहले दिन भी पेश आया था जब मोहम्मद समी ने बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की ओर इसी अंदाज में गेंद फेंकी थी.

इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर विराट ने कहा, 'मैं जॉनसन के द्वारा इस तरह मेरी ओर गेंद फेंकने से नाराज हो गया. मैंने उनसे कहा कि यह खेल नहीं है. अगली बार से आप मेरे शरीर के बजाए विकेटों को निशाना बनाने की कोशिश करना. मैं मैदान में क्रिकेट खेलने जाता हूं न कि किसी विवाद से जुड़ने. ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं ऐसे इंसान की इज्जत करूं जो खुद मेरा सम्मान नहीं करता.'

Advertisement

इसके साथ ही कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा किए जाने वाले इस तरह के व्यवहार के कारण ही उन्हें और अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलती है. कोहली के अनुसार तीसरे दिन लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से छींटाकशी की जाती रही और मेजबान टीम के खिलाड़ी लगातार उन्हें 'बिगड़ैल छोकरा' कह कर चिढ़ाते रहे.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement