Advertisement

PAK के खिलाफ 'महाजंग' आज, कोहली बोले- जीत के लिए हमारी सेना तैयार

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भरोसा दिलाते हुए कहा कि अन्य मैच की तरह भारत फाइनल मैच में जीत दर्ज करेगा.

विराट कोहली विराट कोहली
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:25 AM IST

हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं. हर मैच नया मैच होता है. किसी टीम के पास जीतने की गारंटी नहीं होती. हम पिछले रिकॉर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. आप किसी भी मैच में यह सोचकर नहीं उतर सकते हैं कि आप विरोधी टीम से कितनी बार जीत चुके हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की पूर्व संध्या पर ये बातें कहीं.

Advertisement

विराट ने कहा कि दोनों चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच 18 जून को होने वाले फाइनल में फैंस को रोमांचक संघर्ष देखने को मिलेगा. साथ ही विराट ने कहा कि हम पाकिस्तान के मजबूत और कमजोर पक्षों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उसी तरह के क्रिकेट को दोहराने की कोशिश करेंगे जो हमने अब तक खेला है.उधर, भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान की टूर्नामेंट को वापसी को शानदार माना.

उन्होंने कहा, 'हां, मैं पाकिस्‍तान टीम की वापसी से काफी प्रभावित हूं. निस्संदेह अगर आप फाइनल में जगह बनाते हो, तो आपको कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना होता है.'बेशक अगर आप फाइनल में जगह बनाते हो तो आपको कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और उन्हें श्रेय जाता है. उन्होंने शानदार वापसी की. कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या कल रात बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट की जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान को अपना जलवा दिखा दिया है तो उन्होंने इस तरह के किसी भी सुझाव को खारिज कर दिया.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 96 रन की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस समय यह मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बना रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा हूं उसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं. मेरे लिए इस समय रनों की संख्या मायने नहीं रखती. सेमीफाइनल मैच के दौरान टीम ने अपने 8 हजार वनडे रन पूरे किए.उन्होंने कहा, 'मैं प्रक्रिया का लुत्फ उठा रहा हूं और मैं खुश हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement